CG- 38 डॉक्टरों को नोटिस: संभागायुक्त ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित पाए गए 38 चिकित्सकों को थमाया कारण बताओ नोटिस, काफी संख्या में नर्स भी रही अनुपस्थित.....

Chhattisgarh, divisional commissioner did a surprise inspection of district hospital, gave show cause notices to 38 doctors found absent, a large number of nurses also remained absent दुर्ग। जिला अस्पताल दुर्ग में आज उस समय हड़कंप मचा, जब संभागायुक्त महादेव कावरे ने सुबह 09रू30 बजे जिला अस्पताल दुर्ग में अचानक दबिश दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया, जिस दौरान 33 चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्सको को कारण बताओं नोटिस थमाया। 

CG- 38 डॉक्टरों को नोटिस: संभागायुक्त ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित पाए गए 38 चिकित्सकों को थमाया कारण बताओ नोटिस, काफी संख्या में नर्स भी रही अनुपस्थित.....
CG- 38 डॉक्टरों को नोटिस: संभागायुक्त ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित पाए गए 38 चिकित्सकों को थमाया कारण बताओ नोटिस, काफी संख्या में नर्स भी रही अनुपस्थित.....

Chhattisgarh, divisional commissioner did a surprise inspection of district hospital, gave show cause notices to 38 doctors found absent, a large number of nurses also remained absent

दुर्ग। जिला अस्पताल दुर्ग में आज उस समय हड़कंप मचा, जब संभागायुक्त महादेव कावरे ने सुबह 09रू30 बजे जिला अस्पताल दुर्ग में अचानक दबिश दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया, जिस दौरान 33 चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्सको को कारण बताओं नोटिस थमाया। 

इसी प्रकार नर्सेस की उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन करने पर 70 नर्सेस के हस्ताक्षर नही पाए जाने पर सभी संबंधितों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। संभागायुक्त कावरे ने जिला अस्पताल दुर्ग वाय के शर्मा को निर्देशित किया की सभी विभागों के संबंधित चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन निर्धारित समय एवं अपनी पालियों में उपस्थित रहे साथ ही संभागायुक्त कावरे द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं उसके मेंटेनेंस के संबंध में चर्चा की गई एवं उसके व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए।