Shocking : बिल गेट्स के पास बनियान नहीं, गंदे कपड़ों में मुकेश अंबानी; 'गरीबी' में कैसे लगेंगे ये अमीर, देखे Social Media में वायरल हुई तस्वीरें…

Shocking: Bill Gates does not have a vest, Mukesh Ambani in dirty clothes; How will these rich people look in 'poverty', see the pictures that went viral in social media… Shocking : बिल गेट्स के पास बनियान नहीं, गंदे कपड़ों में मुकेश अंबानी; 'गरीबी' में कैसे लगेंगे ये अमीर, देखे Social Media में वायरल हुई तस्वीरें…

Shocking : बिल गेट्स के पास बनियान नहीं, गंदे कपड़ों में मुकेश अंबानी; 'गरीबी' में कैसे लगेंगे ये अमीर, देखे Social Media में वायरल हुई तस्वीरें…
Shocking : बिल गेट्स के पास बनियान नहीं, गंदे कपड़ों में मुकेश अंबानी; 'गरीबी' में कैसे लगेंगे ये अमीर, देखे Social Media में वायरल हुई तस्वीरें…

Shocking Viral News :

 

नया भारत डेस्क : टेस्‍ला-ट्विटर के माल‍िक एलन मस्‍क, फेसबुक-इंस्‍टाग्राम के माल‍िक मार्क जुकरबर्ग, अरबपत‍ि बिल गेट्स और डोनॉल्‍ड ट्रंप किसी पर‍िचय के मोहताज नहीं. उन्हें दुनिया भर में लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनकी गिनती सबसे अमीर लोगों में होती है। AI की सहायता से एक ऐसी तस्वीर बनाई गई है। सोचे अगर वो गरीब बन गए तो वे कैसे दिखाई देंगे। (Shocking Viral New)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने काल्पनिक तस्वीरें बनाई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। एआई कलाकार गोकुल पिल्लई ने इन चित्रों को इंस्टाग्राम पर @withgokul हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें मुकेश अंबानी, वारेन बफेट, बिल गेट्स, बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलोन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट सहित कई अमीर लोगों के फोटो शेयर किए है। (Shocking Viral New)

धनी व्यक्तियों को मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग के रूप में दिखया गया है। इन अरबपतियों को जर्जर, घिसे-पिटे कपड़े पहने देखा जा सकता है, और उनकी बॉडी लैंग्वेज उन्हें एक झुकी हुई पीठ या पतला रूप देती है। इन्हें देखकर आप इनकी पहचान तो कर लेंगे लेकिन ये कैसे दिखते हैं इसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। (Shocking Viral New)

पोस्ट को 8 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, अब तस्वीरों को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। पिल्लई ने एआई टूल मिडजर्नी का उपयोग किया, जो पाठ्य संकेतों के आधार पर चित्र बनाता है। इस पर कई लोगों ने खूब चर्चा की। एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है ‘ये लोग धारावी में क्या कर रहे हैं’। (Shocking Viral New)