'रेप के मजे लो' VIDEO: विधानसभा में शर्मनाक बयान.... कांग्रेस विधायक ने अध्यक्ष की तुलना रेप पीड़ित से की.... 'जब रेप होना ही है तो लेटो और मजे लो.... रेप से बच नहीं सकते तो इंजॉय करें'.... मचा बवाल.... देखिए VIDEO......

'रेप के मजे लो' VIDEO: विधानसभा में शर्मनाक बयान.... कांग्रेस विधायक ने अध्यक्ष की तुलना रेप पीड़ित से की.... 'जब रेप होना ही है तो लेटो और मजे लो.... रेप से बच नहीं सकते तो इंजॉय करें'.... मचा बवाल.... देखिए VIDEO......

...

डेस्क। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार का रेप को लेकर एक बयान विवादों में हैं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केआर रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में कहा, “जब बलात्कार होना ही है तो लेट जाओ और इसका मजा लो।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रमेश कुमार के बयान पर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी उन्हें रोकने या इस पर कार्रवाई करने की बजाय हंस रहे हैं। कागेरी विधानसभा सदस्यों से सदन की कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलने की बात कर रहे थे। तभी कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘देखिए, एक कहावत है- ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।’

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार ने अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। इस मामले पर स्पीकर वीएच कागेरी ने कहा है कि विधायक ने माफी मांग ली है, अब इस मुद्दो को तूल ना दें। आपको बता दें कि जिस समय कांग्रेस विधायक शर्मनाक बयान दे रहे थे उस समय स्पीकर सहित कई विधायक हंस रहे थे। किसी ने ना तो उनके बयान पर आपत्ति जताई और ना कि किसी ने उनका विरोध किया।

कांग्रेस विधायक के इस बयान को समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने शर्मनाक करार किया है। उन्होंने कहा, ''शर्मनाक हरकत। पार्टी को उनसे निपटना चाहिए और बहुत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दूसरों के लिए यह एक उदाहरण हो कि इस तरह की चीजों के बारे में सोचने की भी कोशिश ना करें।'' उन्होंने आगे कहा, ''अगर आपके पास ऐसी मानसिकता वाले लोग विधानसभा या संसद में बैठे हैं, तो चीजें कैसे बदल सकती हैं? हमें उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करनी होगी ताकि कोई कभी इस तरह बोलने की हिम्मत न करे। यह घृणित है, मैं स्तब्ध हूं।''