लखनपुर नवीन महाविद्यालय मे विज्ञान मेला का किया गया आयोजन l

लखनपुर नवीन महाविद्यालय मे विज्ञान मेला का किया गया आयोजन l
लखनपुर नवीन महाविद्यालय मे विज्ञान मेला का किया गया आयोजन l

सितेश सिरदार लखनपुर :– शासकीय नवीन महाविद्यालय लखनपुर में दिनांक 04 दिसम्बर 2024 दिन बुधवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ एस0 के0 श्रीवास्तव रहे। महाविद्यालय के छात्र – छात्राओ ने अपने विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगा प्रस्तुत किये।, कार्यक्रम में विज्ञान से संबंधित खेल का भी आयोजन हुआ।महान गणितज्ञ डॉ रामानुजन की जीवन चरित्र से जुड़ीं चलचित्र का प्रदर्शन एवं पादप पहेली की प्रतियोगिता हुई। छात्र-छात्राओ को भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान को भी powerpoint के माध्यम से दिखाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डी0 पी0 साहू माधुरी बरवा , वैशाली कुशवाहा तथा दिलीप कुमार पैकरा उपस्थित थे , इस कार्यक्रम का संचालक कल्पना चावला विज्ञान क्लब शासकीय नवीन महाविद्यालय लखनपुर के द्वारा सहा0 प्राध्यापक बिन्दु रानी सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।