जनता कांग्रेस जे पार्टी ने बस्तर जिला ग्रामीण मसीही सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को दिया अपना पूर्ण समर्थन...

जनता कांग्रेस जे पार्टी ने बस्तर जिला ग्रामीण मसीही सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को दिया अपना पूर्ण समर्थन...
जनता कांग्रेस जे पार्टी ने बस्तर जिला ग्रामीण मसीही सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को दिया अपना पूर्ण समर्थन...

जनता कांग्रेस जे पार्टी ने बस्तर जिला ग्रामीण मसीही सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को दिया अपना पूर्ण समर्थन 


जगदलपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी ने बस्तर जिला ग्रामीण मसीही सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। इस बात को कहते हुए  पार्टी के संभागीय अध्यक्ष  नवनीत चांद ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति बस्तर में, लगातार मसीह समाज के मौलिक अधिकारों  पर हो रहे अतिक्रमण, अत्याचार, धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक आर्टिकल  25से 29 के उल्लंघन,अंतिम संस्कार जैसे प्रक्रियाओं पर लगातार और असंवैधानिक रूप से प्रतिबंध, विश्वासियों से मारपीट, फसलों की लूटपाट, कब्रिस्तान आवंटन जबरन रोक, धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध, जैसी गंभीर घटनाओं पर ध्यान आकर्षण, अत्याचार पर रोक और न्याय संगत कार्यवाही समाज की मांग रही है।

समिति भी मसीही समाज के इन मांगो को लेकर काम कर रही है । एक तरफ सत्ता में बैठी के व्यवहार और रवैये से साम्प्रदयिक शक्ति मजबूत हो रही वहीं कांग्रेस उदासीन  रह बस अपनी राजनीतिक  रोटी सेकने लगी है।  जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि हम 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मैदान में हैं और बस्तर संभाग के मसीह समाज को लेकर हमारा पूर्ण समर्थन इस धरने को है। प्रशासन,सरकार समाज के मांगो पर ध्यान दें।  

उन्होंने अपने साथ सूत्रीय मांगों को सामने रखा है जो निम्नलिखित है :--

(1) मसीह समाज द्वारा बस्तर में आयोजित, ब्लेस बस्तर महोत्सव को सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा पुनः अनुमति प्रदाय करने की मांग !

(2) मसीह समाज के संवैधानिक अधिकारों का,लगातार गैर संवैधानिक तरीके से हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल रोक की मांग !

(3) बस्तर संभाग में मसीह समाज पर हो रहे अत्याचार जैसे फसल कटाई पर रोक, ग्राम पंचायत में कफन- दफन पर रोक, जबरन गैर संवैधानिक रूप से घर वापसी कार्यक्रम पर रोक एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग !

(4) बस्तर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में,मसीह विश्वासियों के अंतिम संस्कार हेतु कब्रिस्तान भूमि आवंटन एवं समाज की निजी जमीन पर कब्रिस्तान संचालन हेतु पंचायत  की एन ओ सी की मांग !

(5) बस्तर संभाग में आदिवासियों के मौलिक अधिकारों, संस्कृति, विकास को संरक्षित करने हेतु, वर्तमान पांचवी अनुसूची के कानून को मजबूत करने एवं जरूरत के हिसाब से छठवीं अनुसूची को बस्तर मैं लागू करने एवं आवश्यकता अनुसार बस्तर के विकास हेतु पृथक बस्तर राज्य गठन की मांग !

(6) विगत 10 वर्ष से विभिन्न राज्यों के या देश से अवैधानिक रूप से बाहर से आए लोगों जो बस्तर में सांप्रदायिक परिस्थितियों उत्पन्न कर रहे हैं! , उनके बस्तर में व्यवसाय,खरीदी गई  संपत्ति,आय के स्रोत ,निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड के जांच की मांग !

(7) देश के सर्वोच्च न्यायालय या राज्य के उच्च न्यायालय की रिटायर्ड जजों की कमेटी बना, छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में मसीह समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार, मौलिक अधिकारों के हनन,मारपीट, लूटपाट जैसी घटनाओं पर जांच हेतु कार्यवाही बना दोषियों पर कार्यवाही की मांग।