SBI PO 2022 Prelims Exam: 17 दिसंबर से होगी एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा, इस नए पैटर्न पर होगी आधारित, यहाँ पढ़े डिटेल....
SBI PO 2022 Prelims Exam: SBI PO recruitment exam will be held from December 17, will be based on this new pattern, read details here…. SBI PO 2022 Prelims Exam: 17 दिसंबर से होगी एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा, इस नए पैटर्न पर होगी आधारित, यहाँ पढ़े डिटेल....




SBI PO 2022 :
नया भारत डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2022 से होगा. भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19 और 20 दिसंबर को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (SBI PO 2022)
जानें- परीक्षा का पैटर्न :
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें तीन सेक्शन शामिल होंगे:
- – इंग्लिश लैंग्वेंज
- – क्वांटेटिव एप्टीट्यूड
- – रीजनिंग एबिलिटी
- – 100 अंकों के लिए कुल 100 एमसीक्यू होंगे
- – इंग्लिश लैंग्वेंज सेक्शन में 30 प्रश्न, 30 मार्क्स के पूछे जाएंगे।
- – क्वांटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 35 प्रश्न, 35 मार्क्स के पूछे जाएंगे।
- – रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में 35 प्रश्न, 35 मार्क्स के पूछे जाएंगे।
- हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। (SBI PO 2022)
सॉल्व करें पिछले साल के प्रश्न पत्र :
परीक्षा के दिन से एक सप्ताह पहले पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना SBI PO प्रारंभिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने की एक और सर्वोत्तम रणनीति है। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के अलावा, अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए मॉक टेस्ट दें। आप कितने समय में एक प्रश्न पत्र को पूरा करते हैं, इसके लिए टाइमर लगाएं।प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। (SBI PO 2022)
सॉल्व करें गणित की पहेलियां :
यदि आप द इकोनॉमिक टाइम्स, द हिंदू आदि जैसे समाचार पत्रों से एडिटोरियल पढ़ते रहे हैं तो यह एक अच्छी प्रैक्टिस होगी। परीक्षा से एक सप्ताह पहले प्रैक्टिस जारी रखें। इससे आपको रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी। क्वांटिटेटिव और रीजनिंग सेक्शन में अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए, आपको मुश्किल लॉजिकल प्रॉब्लम को हल करने के लिए नई और तेज ट्रिक्स सीखने के लिए गणित की पहेलियों (maths riddles) और पज्जल्स (Puzzles) सॉल्व करें। (SBI PO 2022)
0.25 अंक की होगी कटौती :
यह ध्यान में रखना चाहिए कि एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2022 क्वालीफाइंग परीक्षा है। सभी प्रश्नों के उत्तर देने के साथ-साथ अनुमान लगाने से भी बचना चाहिए। केवल उन्हीं प्रश्नों को हल करें जिनका उत्तर आप 100% सही जानते हों। गलत उत्तर के मामले में, प्रश्न के लिए 1/4 अंक यानी 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। (SBI PO 2022)