SBI PO : बड़ी खबर! SBI ने में PO के 2000 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, चयन व परीक्षा के बारे में जाने डिटेल...

SBI PO: Big news! SBI has released recruitment for 2000 posts of PO, application process started, know details about selection and exam... SBI PO : बड़ी खबर! SBI ने में PO के 2000 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, चयन व परीक्षा के बारे में जाने डिटेल...

SBI PO : बड़ी खबर! SBI ने में PO के 2000 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, चयन व परीक्षा के बारे में जाने डिटेल...
SBI PO : बड़ी खबर! SBI ने में PO के 2000 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, चयन व परीक्षा के बारे में जाने डिटेल...

SBI PO :

 

नया भारत डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 7 सितंबर शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in, www.sbi.co.in/career, bank.sbi/careers/current-openings पर जाकर 27 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में से 810 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 540 ओबीसी, 200 ईडब्ल्यूएस, 300 एससी और 150 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा से होगा। (SBI PO)

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

21 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2002 के बाद का न हो। एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छटू मिलेगी। (SBI PO)

चयन व परीक्षा

प्रीलिम्स, मेन्स, साइकोमेट्रिक टेस्ट (ग्रुप एक्सरसाइज व इंटरव्यू)।
प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को
तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

वेतन – बेसिक पे 41,960/- (4 एडवांस इंक्रीमेंट के साथ) स्केल – 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 , डीए, एचआरए, समेत कई भत्ते।

भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन / संशोधन – 07.09.2023 से 27.09.2023

आवेदन शुल्क का भुगतान – 09/07/2023 से 09/27/2023 तक

प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करें- अक्टूबर 2023 का दूसरा सप्ताह

फेज- I: ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा – नवंबर 2023

प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा – नवंबर/दिसंबर 2023

मुख्य परीक्षा कॉल लेटर – नवंबर/दिसंबर 2023
फेज- II: ऑनलाइन मुख्य परीक्षा – दिसंबर 2023/जनवरी 2024
मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा – दिसंबर 2023/जनवरी 2024
फेज-III के कॉल लेटर- जनवरी/फरवरी 2024 से डाउनलोड करें
चरण-III: साइकोमेट्रिक टेस्ट – जनवरी/फरवरी 2024

इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज – जनवरी/फरवरी 2024
अंतिम परिणाम की घोषणा – फरवरी/मार्च 2024