CG JOB अलर्ट : नौकरी पाने का अच्छा मौका...सरकारी शराब दुकानों में 100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 12वी पास कर सकते है आवेदन…इतनी मिलेगी सैलरी.... देखिए डिटेल.....

CG JOB Alert : Good chance to get a job... Recruitment will be done in more than 100 posts in government liquor shops, 12th pass can apply

CG JOB अलर्ट : नौकरी पाने का अच्छा मौका...सरकारी शराब दुकानों में 100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 12वी पास कर सकते है आवेदन…इतनी मिलेगी सैलरी.... देखिए डिटेल.....

(Cg job news )
रायपुर. युवाओं के नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है ।सरकारी शराब दुकानों में 110 पदों पर भर्ती होगी. 12वीं पास चयनित अभ्यर्थी को 12675 रुपए सैलरी मिलेगी. एससी कैंडिडेट को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. रायपुर का जिला प्रशासन अलग-अलग सेगमेंट में प्लेसमेंट कैंप और स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम लांच कर रहा है. इनके तहत बेरोजगार युवाओं को सीधे नौकरी भी मिलेगी और ट्रेनिंग के बाद वह अपना करियर संवार सकते हैं. (Chattisgarh job news )

 

रायपुर में 30 मार्च को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 110 पदों पर भर्ती की जाएगी. 31 मार्च तक अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के लिए स्पेशल ट्रेनिंग के आवेदन भी लिए जा रहे हैं. जानिए कैसे इन प्रक्रियाओं में शामिल हो सकते हैं बेरोजगार युवा. (Chattisgarh job update )


रायपुर में चलने वाली सरकारी शराब की दुकानों में भी रोजगार का अवसर, बेरोजगारों को मिलने जा रहा है. 30 मार्च को रायपुर के पुराना पुलिस हेड क्वार्टर कैंपस में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह प्लेसमेंट कैंप रायपुर जिला रोजगार केंद्र की तरफ से आयोजित है. जिला रोजगार उप संचालक ने बताया कि ए टू जेड इंफ्रा सर्विस लिमिटेड सरकारी शराब दुकानों में 100 पदों पर भर्ती कर रही है. इसमें 12वीं पास आवेदक शामिल हो सकते हैं इन्हें हर महीने 12675 रुपए मिलेंगे.(job raipur )

 

इसी कैंपस में 30 मार्च को ही 10 अन्य पदों पर भी भर्ती होगी. जिसमें सुपरवाइजर, डीटीपी ट्रेनर, कंप्यूटर ट्रेनर, सर्वेयर जैसे 10 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर बीसीए में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इन 10 पदों पर 8000 से 12000 प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी.
 

रायपुर में अनुसूचित जाति वर्ग के लड़के लड़कियों के लिए उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार अलग-अलग ट्रेड यानी अलग-अलग प्रोफेशन में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं.(job chattisgarh durg bhilai raipur )



     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-2599739909253663"
     data-ad-slot="1528443478"
     data-ad-format="auto">