CG JOB अलर्ट: नौकरी पाने का अच्छा मौका.... मैनेजर , एडवाइजर सहित इन पदों पर होगी भर्ती.... 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छा मौक़ा…इतना मिलेगा वेतन.... ऐसे करें अप्लाई.... देखिए डिटेल.....
Chhattisgarh Job News Chhattisgarh Job News Recruitment will be done on these posts including Manager, Advisor जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 10 जून 2022 को समय 10.30 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।




Chhattisgarh Job News
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 10 जून 2022 को समय 10.30 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। युक्त शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक यादेवी एसोसिएट्स अंबिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. के द्वारा निम्न पदों हेतु भर्ती किया जाना है। (Chhattisgarh Job News)
रिक्त पदों में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 4 पद स्नातक पास वेतनमान 10 हजार, बिजनेस एसोसिएट के 10 पद 12वीं पास, एडवाइजर के 15 पद 10 वी, 12 वी पास तथा रिसेप्शनिस्ट कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 01 पद 10 वी, 12 वी पास हैं।(Chhattisgarh Job News Recruitment will be done on these posts including Manager, Advisor)
इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।((Placement camp organized on 10 june for recruitment to the post of Relationship Manager)