SBI Kavach Personal Loan : फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार ! कोविड के इलाज के लिए लोन दे रहा स्टेट बैंक…जाने डिटेल…
SBI Kavach Personal Loan: Then the speed of Corona started increasing! State Bank is giving loan for the treatment of Kovid. SBI Kavach Personal Loan : फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार ! कोविड के इलाज के लिए लोन दे रहा स्टेट बैंक.




SBI Kavach Personal Loan:
SBI Kavach Personal Loan: अगर कोई व्यक्ति 25,000 रुपये का लोन लेता है तो उसे 1 साल के लिए 2,180 रुपये की ईएमआई होगी. 2 साल का लोन हो तो 1,136 रुपये, 3 साल के लोन पर 789 रुपये, 4 साल के लोन पर 616 रुपये और 5 साल के लोन के लिए 513 रुपये की ईएमआई बनेगी. कोरोना संक्रमण (Covid Infection) की रफ्तार में फिर तेजी देखी जा रही है. दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे घनी आबादी वाले प्रदेशों में पॉजिटिव केस में वृद्धि हो रही है. सरकार की मानें तो इससे कोई चिंता वाली बात नहीं, लेकिन सावधानी बरतने, साजाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. देश की अधिकांश आबादी को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. यहां तक कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है. उधर 12 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों के लिए वैक्सीन की अनुमति दे दी गई है. इन सभी एहतियात और प्रयासों के बावजूद अगर कोविड से किसी की तबीयत खराब हो जाए और इलाज के लिए इमरजेंसी में पैसे चाहिए, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एक नई स्कीम चला रहा है. इस स्कीम का नाम है एसबीआई कवच पर्सनल लोन. (SBI Kavach Personal Loan)
एसबीआई कवच पर्सनल लोन इमरजेंसी का सबसे अच्छा साधन है. कोविड के इलाज के लिए किसी और से पैसे मांगने की नौबत न आए, इसके लिए स्टेट बैंक ने यह खास स्कीम शुरू की है. खुद के लिए या परिवार के किसी सदस्य के इलाज के लिए स्टेट बैंक से आसान किस्तों पर पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसमें आपको कोई अतिरिक्त चार्ज या प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट या फोरक्लोजर फीस देने की जरूरत नहीं होती. नियम के मुताबिक जो लोग 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, वे इस लोन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. (SBI Kavach Personal Loan)
स्टेट बैंक अभी कोरोना कवच पर्सनल लोन (SBI Kavach Personal Loan) के लिए 8.5 परसेंट फिक्स्ड ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है. और भी कई बैंक हैं जो कोरोना कवच से मिलते-जुलते पर्सनल लोन दे रहे हैं, लेकिन सबकी ब्याज दरों में अंतर है. एचडीएफसी बैंक जहां 10.25 से 21 परसेंट तक ब्याज पर ऐसी स्कीम चला रहा है, तो स्टेट बैंक 8.50 फीसदी फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है. पंजाब नेशनल बैंक इसी तरह का पर्सनल लोन 7.90-14.50 फीसदी के रेट पर दे रहा है. आईसीआईसीआई बैंक का चार्ज 10.50-19 परसेंट तक है. (SBI Kavach Personal Loan)
कोरोना कवच में क्या है खास :
स्टेट बैंक के कोरोना कवच में तीन खास बातें हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट फीस और फोरक्लोजर फीस तीनों शून्य रखी गई है. यानी जब आप कोविड के इलाज के लिए कोरोना कवच पर्सनल लोन लेंगे तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. अगर लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो उसकी कोई फीस नहीं देनी होगी. अगर लोन को निर्धारित मियाद से पहले पेमेंट कर बंद करना चाहते हैं तो उसकी भी कोई फीस नहीं होगी. यह लोन लेने के लिए आपको एसबीआई का ग्राहक होना पड़ेगा. आप सैलरीड, स्व-रोजगार वाले या पेंशनर हों तो यह लोन मिलेगा. (SBI Kavach Personal Loan)
एसबीआई कोरोना कवच (SBI Kavach Personal Loan) की ब्याज दर 8.5 फीसदी है और इसी हिसाब से लेनदार की ईएमआई बनेगी. अगर कोई व्यक्ति 25,000 रुपये का लोन लेता है तो उसे 1 साल के लिए 2,180 रुपये की ईएमआई होगी. 2 साल का लोन हो तो 1,136 रुपये, 3 साल के लोन पर 789 रुपये, 4 साल के लोन पर 616 रुपये और 5 साल के लोन के लिए 513 रुपये की ईएमआई बनेगी. 2 लाख रुपये का लोन लिया जाए तो 1 साल के लिए 17,444 रुपये, 2 साल के लिए 9,091 रुपये, तीन साल के लिए 6,314 रुपये, 4 साल के लिए 4,930 रुपये और 5 साल के लोन के लिए 4,103 रुपये की ईएमआई होगी. (SBI Kavach Personal Loan)
एसबीआई कोरोना कवच पर्सनल लोन में 5 लाख रुपये लिए जाएं तो 1 साल के लिए 43,610 रुपये, 2 साल के लिए 22,728 रुपये, 3 साल के लिए 15,784 रुपये, 4 साल के लिए 12,324 रुपये और 5 साल के लिए 10,258 रुपये की ईएमआई बनेगी. (SBI Kavach Personal Loan)