CG:बेमेतरा जिले में अपराधो पर अंकुश लगाने एवं आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में काम्बिग गस्त

CG:बेमेतरा जिले में अपराधो पर अंकुश लगाने एवं आगामी चुनाव के मद्देनजर  पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में काम्बिग गस्त

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल को ब्रिफिंग कर आगामी चुनाव के मद्देनजर व बढती हुई चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने, रात्रि में बेवजह घुमने वालो पर कार्यवाही करने हेतु काम्बिग गस्त समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा किया गया।

 काम्बिग गस्त के लिये कंट्रोल रूम बेमेतरा से सिग्नल चौक, गस्ती चौक, सिंघौरी शितला मंदिर चौक, कसार पेट्रोल पंप, बाजारपारा, गौरव पथ रोड, सदर मार्केट, पीर्यस चौक, जय स्तंभ चौक, परशुराम चौक, बस स्टैड, नवागढ तिराहा होते नवागढ राजीव गांधी चौक, संबलपुर चौक, मारो बस स्टैण्ड बाद नांदघाट होते वापस बेमेतरा कंट्रोल रूम थाना बेमेतरा परिसर आया। 

काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग की जा रही, अब इसी तरह से आसपास के इलाकों में लगातार काम्बिग गस्त की जाएगी। आगामी चुनाव को लेकर बेमेतरा पुलिस सजग है वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के साथ - साथ पुलिस रात को भी शहर में काम्बिग गस्त कर रही है बेमेतरा पुलिस जिले के चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गस्त को बढ़ा दिए गए हैं। उक्त काम्बिग गस्त पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा,एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल, डीएसपी श्री कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्री राजेश झा, रक्षित निरीक्षक संजय सुर्यवंशी एवं जिले के समस्त्‍ थाना/चौकी व अन्य शाखा प्रभारियो के द्वारा काम्बिग गस्त किया गया।