CG:देवरबीजा में पुलिस चौकी खुलने का सपना अब लग रहा है अधूरा NB.live bmt




क़ानून व्यवस्था एवं अपराध पर लगाम हेतु पुलिस चौकी खुलने प्रतिक्षारत क्षेत्रवासियों का सपना टूटा
गृहमंत्री ने विधायक की उपस्थिति में दिया था सौगात,जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते अधर में लटका
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:ज़िला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दुरस्थ एवं दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे में स्थित देवरबीजा सहित आसपास के अंचल क्षेत्रवासियों को पुलिस चौकी का सपना अधूरा नज़र आ रहा है।
वैसे तो सालभर पूर्व देवरबीजा में एक स्थानीय कार्यक्रम पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में क्षेत्रवासियों के लंबे अरसे से चली आ रही मांग पर मुहर लगाते हुए देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लेकर बड़ी सौगात प्रदान की थी। जिसके चलते क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह एवं खुशी की लहर दौड़ पड़ी थीं। क्योंकि क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध एवं कानून व्यवस्था की बहाली हेतु पुलिस चौकी की मांग लगातार हो रही थीं। चूंकि घोषणा होने के पश्चात विभाग की ओर से बकायदा अस्थायी रूप से नवीन पँचायत में चौकी संचालित करने के लिए बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा एवं तत्कालीन सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने दौरा कर स्थल का जायजा लिया था। लेकिन उसके बाद आज सालभर गुजर जाने के बाद न उक्त चिन्हांकित कार्यालय में कोई चौकी खुल पायी और न कोई पुलिसकर्मी नज़र आया। जिससे देवरबीजा में चौकी खोलने की प्रक्रिया अधर में लटकी नज़र आ रही है। जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता स्पष्टतः नज़र आ रही है। जिसमे सरपँच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य लोगों की उदासीनता के चलते अभी तक देवरबीजा में क्षेत्रवासियों का चौकी का सपना अधूरा हो गया है। खबरों पर गौर करे तो देवरबीजा में चौकी का सपना हमेशा के टूट सकता है क्योंकि विभाग एवं मंत्रालय द्वारा इस सम्बंध में कोई प्रतिक्रिया नही दी जा रही है। जिससे शासन-प्रशासन के इस रवैये के चलते क्षेत्रवासियों का चेहरा मायुष एवं निराशामय नज़र आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि देवरबीजा अपने आसपास के 35-40 गाँवो का केंद्र बिंदु के रूप में विख्यात है।वही यह पूरा इलाका ज़िला पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा, थानखम्हरिया थाना, बेरला थाना, एवं साजा थाना से घिरा हुआ है। वही यहां एक आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ 6 बड़े विद्यालय, 4 बड़े बैंक, एक पटवारी कार्यालय सहित गाँव मे 300 से 400 दुकाने व व्यासायिक प्रतिष्ठान स्थापित है जो देवरबीजा को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित कर रहा है। जबकि इस इलाके बात अपराध के आकड़ो पर ध्यान दिया जाए तो चारो निकटतम थाना 15 से 25 किलोमीटर दूर होने के कारण इलाके में अपराध की दर बीते कुछ सालों में काफी बढ़ी है, जिससे स्थानीय व्यापारियों के साथ क्षेत्रवासियों को सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी है।
लिहाजा लगातार विधायक आशीष छाबडा के माध्यम से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तक इस सम्बंध में अवगत कराने के बावजूद अभीतक क्षेत्रवासियों को इंतज़ार के लिये प्रतिक्षारत होना पड़ रहा है,जो बड़ा दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय इलाका गृहमन्त्री का गृह एवं पूर्व संसदीय क्षेत्र रहा है वही उक्त इलाके में विधायक आशीष छाबडा काफी लोकप्रिय है, जिसके बावजूद आम जनता को पुलिस चौकी के लिए लगातार इंतज़ार करना पड़ रहा है जो कि बड़ा गम्भीर चिंता का विषय है। इस सम्बंध में विभागीय अफसरो एवं सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पर गम्भीरता से संज्ञान लेना चाहिए ताकि क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिल सके
=====
मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं लेकिन पूरा होता नही है वैसी गृहमंत्री भी देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने का घोषणा किये जो आज तक नही खुल सका ,देवरबीजा में आपराध को देखते हुए चौकी खुलना बहुत जरूरी है
संजीव तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता
देवरबीजा
======
में पेपर में पढा हु देवरबीजा में बहुत जल्द पुलिस चौकी खुल जायेगा तैयारी हो चुका है
अरविंद कुजूर
पुलिस अधीक्षक
बेमेतरा