CG:शार्ट पीएम रिपोर्ट की मदद से मर्ग जांच में हुआ हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार,बेमेतरा खम्हरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CG:शार्ट पीएम रिपोर्ट की मदद से मर्ग जांच में हुआ हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार,बेमेतरा खम्हरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 05.11.21 को रात्रि करीबन 09/30 बजे थाना खम्हरिया पुलिस को जरिये मोबाईल के सूचना मिला कि ग्राम ठेलका में हिरेन्द्र सिन्हा पिता केजउ सिन्हा उम्र 38 साल साकिन ठेलका का शव शिव हॉटल के बाजू में पडा हुआ है कि सूचना पर मौके पर पहुचकर देखा तो हिरेन्द्र सिन्हा का शव चित अवस्था में पडा हुआ था प्रारंम्भिक रूप से शरीर पर कोई चोट का निशान नही दिख रहा था जिसके संबंध में ग्रामवासीयो से पुछने पर कोई जानकारी नही मिली। हिरेन्द्र सिन्हा के शव को परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल थान खम्हरिया लाया गया जिसका सुबह परिजनों और गवाहो के समक्ष शव पंचनामा कार्यवाही किया गया।  पंचनामा के दौरान मृतक की मृत्यु में संदेह होनें पर डाँक्टर साहब से शार्ट पीएम रिपोर्ट लिया गया। जिसमें डाक्टर साहब द्वारा मृतक की सिर में आयी अंदरूनी चोट की वजह से मृत्यु होना बताया। 

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना खम्हरिया प्रभारी एवं थाना स्टाफ को उक्त घटना के संबंध में बारीकी से जांच करने निर्देशित किया गया। 

प्रकरण में वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में पुन: ग्राम ठेलका के लोगो से पुछताछ करने पर जानकारी मिला कि दिनांक 05.11.2021 को हिरेन्द्र सिन्हा की ग्राम धनेली निवासी रितेश ऊर्फ गोलु साहू जो कि त्यौहार मनाने के लिये अपने नाना – नानी के यहां ग्राम ठेलका आया था दारू, गांजा पीलाने की बात पर से दोनो का लडाई – झगडा पटका पटकी हुआ था। जिसके कारण हिरेन्द्र सिन्हा को चोट आयी थी जानकारी प्राप्त होने पर गवाहो के कथन और डाक्टर साहब के पीएम रिपोर्ट के अधार पर प्रार्थी टेकराम सिन्हा पिता केजउ सिन्हा उम्र 42 साल निवासी केशरा थाना रानीतराई, जिला दुर्ग के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी रितेश ऊर्फ गोलु साहू को ग्राम ठेलका के बाजार के पास घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05.11.2021 को दोनो साथ में दारू, गांजा का नशा किये थे हिरेन्द्र सिन्हा और नशा करना है कहकर दारू, गांजा पीलाने की बात बोलने लगा और इसी बात पर दोनो का लडाई-झगडा हो गया और रितेश ऊर्फ गोलु साहू ने हिरेन्द्र सिन्हा को लडाई के दौरान हत्या करने के नियत से शिव हॉटल में उठा कर पटक दिया जिससे हिरेन्द्र टेबल से टकराते हुये नीचे गिरा जिससे कान और सिर में चोट लगी बाद में पता चला कि हिरेन्द्र की मृत्यु हो गयी है। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी रितेश ऊर्फ गोलु साहू पिता दौलत साहू उम्र 28 साल साकिन धनेली थाना धरसीवा जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान, सउनि सुरेश राजपूत, आरक्षक रतन श्रीवास, लव यादव, सुरेन्द्र भारती, नुरेश वर्मा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।