CG:24 घंटे के अंदर ट्रक चोर माल सहित पकडाया,परपोड़ी थाना कि कार्यवाही,NB.LIVE BMT




आरोपी रमेश कुमार भुआर्य पिता स्वं. पुरन लाल भुआर्य उम्र 25 साल साकिन देवरबीजा जिला बेमेतरा
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 16.10.2021 को प्रार्थी अलीम उल्ला बेग पिता सरदार बेग उम्र 40 साल साकिन मास्टी थाना मालुर जिला कोलार कर्नाटक का अपने हेल्पर सुमन ऊर्फ सुनील के साथ अपने ट्रक क्रमांक के. ए. 53 डी 3063 एवं 785 नग खाली कैरेट को लेकर टमाटर लोड करने दिनांक 16.10.2021 को 11 बजे परपोडी आया था। ट्रक को बस स्ट्रैण्ड में खडी कर चाबी को ट्रक में रख कर दोनो सेविंग कराने चले गये थे। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर उक्त ट्रक में चाबी लगाकर स्टार्ट कर कैरेट सहित चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना परपोडी में अपराध क्र. 105/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में तत्काल आरएम से घटना की सूचना सभी थाना प्रभारी तथा सरहदी जिले के कंट्रोल रूम को दिया गया। वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना परपोडी प्रभारी उप. निरीक्षक अंजोर लाल चतुर्वेदी एवं समस्त थाना स्टाफ के द्वारा पता तलाश किया गया। ट्रक में लगे जीपीएस के माध्यम से गण्डई राजनांदगांव मार्ग होते हुए चोरी गये ट्रक को थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिल्हाटीकला में पकडा गया। आरोपी रमेश कुमार से पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिससे चोरी किया ट्रक क्रमांक - के.ए. 53 डी. 3063 कीमती 23,00,000/- रूपये एवं ट्रक में लोड 785 खाली कैरेट कीमती 78500 रूपये जुमला कीमती 23,78,500/- रूपये को जप्ती किया गया है। आरोपी रमेश कुमार भुआर्य पिता स्वं. पुरन लाल भुआर्य उम्र 25 साल साकिन देवरबीजा जिला बेमेतरा स्थाई पता भालुकोना थाना डौडी लोहारा जिला बालोद को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.10.2021 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अंजोर लाल चतुर्वेदी, सउनि भलतेनुश पन्ना, आरक्षक सौरभ सिंह, पीयुष सिंह, डामेश्वर सिंह, घनश्याम नेताम एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।