बेमेतरा:देवरबीजा को मिला महाविद्यालय कि बड़ी सौगात,मुख्यमंत्री ने किये महाविद्यालय खोलने का घोषणा

बेमेतरा:देवरबीजा को मिला महाविद्यालय कि बड़ी सौगात,मुख्यमंत्री ने किये महाविद्यालय खोलने का घोषणा

संजूजैन:7000885784
देवरबीजा:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरबीजा जो बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में आता है ऐसे देवरबीजा में विकास कार्यों का गंगा तो बहा रहा है मुख्यमंत्री द्वारा देवरबीजा मेन महाविद्यालय खोलने के लिए घोषणा किये है। 

बता दे कि आशीष छाबड़ा विधायक ,टी आर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा के प्रयास से देवरबीजा में महाविद्यालय का सौगात मिला,

टी आर साहु ने बताया कि देवरबीजा में बहुप्रतिक्षीत मांग कालेज का जो आखिरकार साकार हुआ,बेसिक स्कुल मैदान बेमेतरा में किसान सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने देवरबीजा में महाविद्यालय खोलने का  घोषणा किये वैसे देवरबीजा क्षेत्र में उत्साह का माहौल था,
महाविद्यालय खुलने से देवरबीजा अंचल के लगभग 20किलोमीटर के क्षेत्र में छात्र-छात्रों ओ एवं पालकों
में खुशी का वातावरण रहा 

महाविद्यालय खुलने से देवरबीजा शिक्षा के क्षेत्र मेंअग्रणी ग्राम पंचायत के नाम से जाना जायेगामुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किये 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु,कृषि मंत्री रवींद्र चौबे,क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा, जिला पंचायत सदस्य टी आर साहु का क्षेत्र वासीयों ने आभार व्यक्त किये 

बधाई देने वालों में सरपंच श्री मति सुनीता देवांगन,नोहर देवांगन, कुमुददास साहु,रामाधार देवांगन, भागवत दास,नेमसाय,सुरेश,भीमू, रामसहाय,राजु साहु,