CG:आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा, नवागढ ,जिला-बेमेतरा की अवैध शराब के विरुद्ध विभिन्न गांव तथा ढाबा मे की गई कार्यवाही..कलेक्टर के पास पहुंचा था शिकायत...07लोगों से करीब 8090 रूपये का अवैध शराब जप्त किया गया

CG:आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा, नवागढ ,जिला-बेमेतरा की  अवैध शराब के विरुद्ध विभिन्न गांव तथा ढाबा मे की गई कार्यवाही..कलेक्टर के पास पहुंचा था शिकायत...07लोगों से करीब 8090 रूपये का अवैध शराब जप्त किया गया
CG:आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा, नवागढ ,जिला-बेमेतरा की अवैध शराब के विरुद्ध विभिन्न गांव तथा ढाबा मे की गई कार्यवाही..कलेक्टर के पास पहुंचा था शिकायत...07लोगों से करीब 8090 रूपये का अवैध शराब जप्त किया गया

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सी. आर.साहू,नितिन खंडूजा के मार्गदर्शन में शहर में संचालित ढाबा तथा शिकायत वाले गांव मे रेड की कार्यवाही आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा की गई।मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर मुचलका मे रिहा किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी तथा  वृत्त नवागढ प्रभारीआबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा, आरक्षक संतोष अहिरवार ,महेन्द नाग तथा वाहन चालक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

देशी मदिरा प्लेन ,मसाला,तथा विदेशी शराब जब्त

मारे गए छापे की संख्या- 07
कायम प्रकरण -07
धारा-34(1)ख-07

1.आरोपी का नाम- रूपा बंजारे
पति-स्व.अशोक बंजारे 
उम्र-46वर्ष 
साकिन-बडे लालपुर साजा
जिला बेमेतरा 
जप्त मदिरा-  1.98बल्क लीटर( देशी मदिरा मसाला 
बाजार मूल्य-1210
2.आरोपी का नाम- पंचु राम खांडे
पिता-लखनु राम खांडे
उम्र-53वर्ष 
साकिन-गाडाडीह साजा
थाना-परपोडी
जिला बेमेतरा 
जप्त मदिरा-  1.44बल्क लीटर(देशी मदिरा मसाला 
बाजार मूल्य-880
3.आरोपी का नाम-pradeep gaykwaad
पिता-स्व.सत्यनारायण गायकवाड
उम्र-20वर्ष 
साकिन-खैरी बालसमुंद
थाना- बेमेतरा
 जिला बेमेतरा 
जप्त मदिरा-  1.8 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला 
बाजार मूल्य-1320
4.आरोपी का नाम-करम सिंह
पिता-चंदन सिंह
उम्र-34वर्ष 
साकिन-बाबी ढाबा कलेक्टोरेट के सामने)
जिला बेमेतरा 
स्थायी पता- महासमुंद
जप्त मदिरा- 0.54 बल्क लीटर गोवा स्पेशल
बाजार मूल्य-390
5.आरोपी का नाम-संतु वर्मा
पिता-भरत वर्मा
उम्र-33वर्ष 
साकिन- शेर ए पंजाब ढाबा कलेक्टोरेट के आगे)
जिला बेमेतरा 
जप्त मदिरा- 0.72 बल्क लीटर दे.म.प्लेन
बाजार मूल्य-360
6.आरोपी का नाम- अविनाश साहू 
पति- परमेश्वर साहू
साकिन- झाल नवागढ
जप्त मदिरा-  2.7 लीटर अंग्रेजी मदिरा goa
बाजार मूल्य-1950
7.आरोपी का नाम- रवि कुमार साहू 
पिता- बाजू राम साहू 
साकिन-झाल नवागढ
जप्त मदिरा- 3.24बल्क लीटर  देशी मदिरा मसाला 
बाजार मूल्य-1980

जमानती प्रकरण धारा-34.(1) (ख) ,आब. अधिनियम

अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय‌ आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के  दूरभाष नं. 7824299731 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।