CG:सुमित बाजार के मालिक,मैनेजर एवं भाजपा पार्षद नीतू कोठारी का पुतला दहन किया गया.. बेमेतरा सिग्नल चौक में..युवा कांग्रेस एवं NSUI के नेतृत्व




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 31/05/2024 को हुए घटना में बेमेतरा के सुमित बाजार में मैनेजर द्वारा मारपीट कर छेड़छाड़ हुआ था मैनेजर द्वारा युवती को किचन के अंदर घसीट कर ले जाया गया एवम उसके साथ मारपीट एवम छेडछाड किया गया जिसके खिलाफ में आज सुमित बाजार में मैनेजर रवि अग्रवाल और संतोष जैन के साथ साथ उनका साथ देने वाली बेमेतरा वार्ड 11बीजेपी पार्षद नीतू कोठारी का भी पुतला दहन किया गया।
युवा कांग्रेस एवं NSUI के नेतृत्व में पुतला जलाया गया एवम मांग किया गया कि दोनों मैनेजर के साथ साथ एक पीड़ित युवती को एवम उसके परिवार को नीतू कोठारी द्वारा धमका चमका कर केस वापस लेने की बात कही इसके लिए नीतू के खिलाफ भी उचित कार्यवाही की मांग करते है।अगर कार्यवाही नही होती इन सभी के खिलाफ तो आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया गया।
पुतला दहन में मुख्य रूप से बंशी पटेल,सुमन गोस्वामी, शकुंतला साहू, ललित विश्वकर्मा, राजू साहू,रश्मि मिश्रा, रानी सेन, जनता साहू,रीता पांडेय,रूबी सलूजा,हरीश साहू, नवीन ताम्रकार, जोगेन्दर छाबड़ा,मनोज शर्मा,सुनील नामदेव, वैभव मिश्रा, अजय सेन, शुभम वर्मा, भानु राम साहू,तुम्मान साहू,माखन साहू, सोहन साहू,तिजउ साहू,दीना साहू, दुलेश्वरी साहू,हनुमत साहू,गीता साहू,सीमा साहू, रामसहाय वर्मा,पंचम साहू,शत्रुहन साहू,अतुल साहू,रमन लाल जायसवाल, तुमेश्वर साहू,दिनेश गंगबेर,राधे दुबे, आसिफ खान, जितेंद्र जोशी,जयंत,राहुल जोशी,रितिक तिवारी एवम कांग्रेसी मौजद रहे।