CG:साजा ब्लाक के लोधीकांपा के आरोपी बिज्जु रमाकांत वर्मा को गिरफ्तार करके रिमांड में जेल दाखिल... दुसरा आरोपी अरूण फरार..मामला आत्महत्या के लिए.उकसाने के मामले में जेल




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोधीकांपा में विगत दिनों एक महिला आत्महत्या की थी और आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाई थी जिसमें दो लोगों का नाम ली जहां थानखम्हरिया थाना द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर जांच करना शुरू किया गया
जहां जांच में लोधीकांपा निवासी आरोपी बिज्जु उर्फ रमाकांत वर्मा पिता नारायण वर्मा उम्र 34 साल को गिरफ्तार करके धारा.306 34भादवि न्यायालय में पेश करके रिमांड में जेल दाखिल किया गया वही एक आरोपी अरूण वर्मा पिता रमेश लोधीकांपा जो फरार है जिसको पुलिस खोजबीन शुरू कर दिये हैं