बेमेतरा:लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा और शिक्षक सम्मान समारोह

बेमेतरा:लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा और शिक्षक सम्मान समारोह


संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा गुरुकृपा भवन,बेमेतरा में नेत्रदान पखवाड़ा और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के प्रेसिडेंट ला सुरेन्द्र छाबड़ा ने किया ।नेत्रदान पखवाड़ा के सम्बंध में नेत्र विशेषज्ञ ला डॉ विनय ताम्रकार ने कहा,कि आंखे प्रकृति की अनुपम देन है ।बिना दृष्टि के संसार सूना हो जाता है ।भारत में लगभग 70 लाख दृष्टिहीनता से पीड़ित है ।जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 2 लाख व्यक्ति को कॉर्निया प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है ।भारत में लगभग 55 हज़ार  कॉर्निया ही नेत्रदान से मिल पाता है और लगभग 1.5 लाख लोग कॉर्निया प्रत्यारोपण से वंचित हो जाते हैं ।कॉर्निया प्रत्यारोपण से विटामिन ए कमी, आँख में चोट और अन्य कारण से कॉर्नियल  ओपैसिटी के कारण दृष्टिहीन लोगों को दृष्टि प्रदान किया जाता है ।कोई भी व्यक्ति अपनी नेत्रदान कर सकता है ।इसके लिए यह आवश्यक होता है, कि नेत्रदान करने वाले की मृत्यु के बाद ,उनके परिजनों द्वारा अतिशीघ्र जिला अस्पताल के नेत्र विभाग को सूचित किया जाए और मृत व्यक्ति की आँखों को बन्द कर गीले कपड़े ढंक कर रखें ।मृत्यु के 4 से 6 घण्टे के भीतर आँखों के गोलक को निकालने का कार्य पूरा हो जाना चाहिए ।एक व्यक्ति के आंखों से किसी दो व्यक्तियों को दृष्टि मिल सकती है ।यह बहुत ही नेक और पुण्य का काम होता है ।शिक्षक दिवस के सम्बंध में ला ताराचंद माहेश्वरी ने बताया ।शिक्षक दिवस  में दिलहरण तिवारी, नारायण साहू, आँचल वर्मा, सुषमा ठाकुर, किरण बंजारे,नालेश्वर साहू, मनोज पाटिल, तुकाराम साहू और राजेन्द्र टांडिया का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया ।ला डॉ विनय ताम्रकार ने प्रतिवेदन में लॉयन्स क्लब द्वारा किये गए कार्य के बारे में बताया 

अध्यक्षीय भाषण में ला सुरेन्द्र छाबड़ा ने बताया ,कि जिला अस्पताल बेमेतरा में लॉयन्स क्लब द्वारा लगाए गए डायलिसिस मशीन का शीघ्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा ।नेत्रदान पखवाड़ा और शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में ला रश्मि ताम्रकार, ला शत्रुहन सिंह साहू,ला घनश्याम अग्रवाल, ला लूणकरण गांधी,ला पोषण सिंह ठाकुर, ला लालचंद मोटवानी, ला लालचंद संतवानी, ला मनोज मंगवानी, ला प्रकाश शितलानी और मंच संचालक ला दिनेश पटेल उपस्थित थे ।