CG:टीम भावना के साथ खेलने से लक्ष्य की होती है प्राप्ति:विधायक आशीष छाबड़ा...बारगांव में जिला हॉकी संघ बेमेतरा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता

CG:टीम भावना के साथ खेलने से लक्ष्य की होती है प्राप्ति:विधायक आशीष छाबड़ा...बारगांव में जिला हॉकी संघ बेमेतरा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता
CG:टीम भावना के साथ खेलने से लक्ष्य की होती है प्राप्ति:विधायक आशीष छाबड़ा...बारगांव में जिला हॉकी संघ बेमेतरा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बारगांव में जिला हॉकी संघ बेमेतरा द्वारा अयोजित जिला स्तरीय हांकी प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल

सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये

 

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उभारने के लिए खेल विकास प्राधिकरण के गठन सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया गया है,स्थानीय खेल प्रतिभाओं को पहचानने, निखारने और उचित मंच देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई है, इससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है,खेल का जीवन में बड़ा महत्व है.खेल जहां व्यक्ति को अनुशासनात्मक जीवन जीने की कला सिखाता है,वहीं शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूती भी देता है. इसलिए हर युवा को चाहिए कि वे किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ें.महिला हो या पुरुष खिलाड़ी, अपनी खेल प्रतिभा के बल पर अनेकों उपलब्धियां प्राप्त कर रहे हैं,कुछ दिन पूर्व ग्राम कुसमी में हॉकी के जादुगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस के अवसर पर राष्टीय खेल दिवस मनाएं है,खिलाडिय़ों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने खेल क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए.मेजर ध्यानचंद भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने 1928, 1932 और 1936 में भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए खेल दिवस उस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिनकी प्रतिभा ने भारत को अंतरराष्ट्रीय हॉकी फील्ड में अन्य देशों पर हावी होने में मदद की खेल के महत्व को चिह्नित करने और किसी के जीवन में खेल गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. उनकी जयंती पर महान शख्सियत को याद करते हैं, जिन्होंने सभी नागरिकों के लिए आदर्श प्रेरणा के रूप में काम किया. मेजर ध्यानचंद की विरासत लोगों को खेलों को करियर के रूप में अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती रहती हमारे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी है जिन्होंने,जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय, राष्ट्रिय स्तरीय सहित विभिन्न प्रतिस्प्रधाओ जीत दर्ज कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्ही में से बारगांव की होनहार हाकी खिलाड़ी डाली निषाद जिन्होंने खेलो इंडिया के तहत नागालैंड में राष्ट्रिय स्तर हांकी खेल में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किए साथ ही 19 खिलाडियों ने भी राज्य स्तर में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया साथ यहां की व्यायाम शिक्षक जो की खुद एक अच्छी हांकी खिलाड़ी भी है,जिनके मार्गदर्शन में यहां के बालक/बालिका हांकी के गुर सीख रहे है,और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है, इस अवसर पर विजय पारख उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सच्चिदानद मिश्रा, धनेस्वरी चंदेल सरपंच,शुभम वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि,खोमलल साहू बी आर सी बेरला,प्रवीण शर्मा, ललित विश्वकर्मा,राजेश चंदेल, देवचरण गोसाई,बल्लू साहू, छम्मन यादव, इंद्रचंद जैन, गिरवर दास,टेकराम साहू,हेमसिह साहू, जगजीत सिंह, देवेन्द्र भादरे,तीक्ष्ण साहू प्राचार्य,भीखम साहू,सुरेंद्र पटेल,तुलसी साहू पीटीआई ,प्रकाश साहू,कुशल साहू, ओमप्रकाश साहू, एस पी को, एस एस ठाकुर सहीत बडी में ग्रामवासी/खिलाड़ीगण रहे उपस्थित