CGजल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर के पद पर जयप्रकाश बघेल का चयन...सब इंजीनियर पद के लिए कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय देवरबीजा के पूर्व छात्र जयप्रकाश बघेल चयन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा( देवरबीजा ): ग्राम केशडबरी निवासी कुमार दास बघेल के सुपुत्र जयप्रकाश बघेल का चयन जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर के पद पर हुआ है व्यापमं की ओर से सब इंजीनियर पद के लिए भर्ती परीक्षा मई 2022 मे ली गई थी जिसका नियुक्ति आदेश मई 2023 को जारी किया गया इनकी पदस्थापना कबीरधाम जिले में हुई है | इन्होंने सब इंजीनियर के पद पर चयनित होकर ग्राम केशडबरी व कुमारी देवी चौबे शास.उच्च.माध्य.विद्यालय देवरबीजा को गौरवान्वित किया है | क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है स्कुल के समस्त स्टाफ,दोस्त, परिवार जनो ने बधाई दिये