CG:पुलिस का तगड़़ा व्यवस्था: बिरनपुर से 15 किलोमीटर दूरी साजा मुख्यालय में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात...सड़क खोदकर बनाए जा रहे है बेरिकेटिंग टिन शेड..गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध...दुर्ग रेंज आईजी डा आनंद छाबड़ा, बेमेतरा कलेक्टर पदूम सिंह एल्मा,एसपी आई कल्याण एलेसेला अपने पुरे टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं 08 अप्रैल से

CG:पुलिस का तगड़़ा व्यवस्था: बिरनपुर से 15 किलोमीटर दूरी साजा मुख्यालय में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात...सड़क खोदकर बनाए जा रहे है बेरिकेटिंग टिन शेड..गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध...दुर्ग रेंज आईजी डा आनंद छाबड़ा, बेमेतरा कलेक्टर पदूम सिंह एल्मा,एसपी आई कल्याण एलेसेला अपने पुरे टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं 08 अप्रैल से
CG:पुलिस का तगड़़ा व्यवस्था: बिरनपुर से 15 किलोमीटर दूरी साजा मुख्यालय में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात...सड़क खोदकर बनाए जा रहे है बेरिकेटिंग टिन शेड..गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध...दुर्ग रेंज आईजी डा आनंद छाबड़ा, बेमेतरा कलेक्टर पदूम सिंह एल्मा,एसपी आई कल्याण एलेसेला अपने पुरे टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं 08 अप्रैल से

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र बिरनपुर में घटना के पांचवे दिन भी क्षेत्र में तनाव की स्थिति... बिरनपुर से 15 km पहले साजा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात जिले में 13 कंपनियों के फोर्स लगाया गया पूरे जिले में धारा 144 प्रभावी ,सोसालमीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही ,वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस करेगी उपत्रवियो की पहचान ,गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध ,

सड़क खोदकर बनाए जा रहे बेरिकेटस
सांप्रदायिक तनाव उग्र रूप लेता जा रहा है, इसलिए शांति व्यवस्था कायम रखने प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बाहरी लोगों को गांव में प्रवेश से रोकने के लिए मुख्य मार्गो पर अस्थाई बेरिकेट्स लगाए गए थे, अब सड़क को खोदकर बांस बल्ली से स्थाई बेरिकेट्स बनाए जा रहे हैं। माहौल को देखते हुए 15-20 दिनों तक पुलिस बल के तैनाती की बात कही जा रही है।