CG:शिक्षक की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल में ताला...कार्रवाई के बाद खोला ग्रामीणों ने ताला... ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया कार्रवाई.. शिक्षक शंकर लाल वर्मा को दुसरे स्कुल में किया जा रहा है व्यवस्था...मामला साजा क्षेत्र लोधीखपरी प्राथमिक शाला का




संजू जैन:7000885784
साजा:बेमेतरा जिले में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्था में है कहीं तो शिक्षक समय पर नहीं आते हैं कहीं शिक्षक की कमी से जूझ रहे स्कुल मनमर्जी चला रहे है...ऐसा ही एक शिक्षक के लापरवाही का मामला सामने आया है. साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत माटरा के सहायक ग्राम लोधीखपरी में.संचालित प्राथमिक शाला में एक सहायक शिक्षक शंकर लाल वर्मा विगत दिनों से बहुत मनमानी और.लापरवाही बरत रहा है जिसके कारण शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश और 28 नंवबर को शिक्षक समय पर.स्कुल नही पहुंचे तो ग्रामीणों ने स्कुल के.मेन गेट में.ताला लगा.दिये और जैसे ही तालाबंदी का सुचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हुआ है आनन फानन में स्कुल पहुंच
*ग्रामीणों में आक्रोश शिक्षक के खिलाफ*
लोधीखपरी के ग्रामीण पवन पटेल,संजय सिंह, बादल, थानसिंह,ओमप्रकाश,टेकराम रज्जु,उमेश एवं अन्य ग्रामीणों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा को बताये की प्राथमिक शाला लोधीखपरी में शिक्षक शंकर लाल वर्मा पदस्थ है और इस शिक्षक के द्वारा विगत दिनों से बहुत लापरवाही और मनमानी करने की शिकायत मिल रहा है समय पर.स्कुल आता ही नही है अपने मनमर्जी का मालिक है अपने हिसाब से स्कुल आता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसके कारण हम सभी ग्रामीण 28 नंवबर को स्कुल के मेन गेट के सामने ताला बंदी किये और विभाग को सुचना दिया गया तब जाकर साजा बीईओ स्कुल पहुंचे और शिक्षक शंकर लाल वर्मा के लापरवाही, मनमानी करता है जिसको पुरे डिटेल में बताया गया तब अधिकारी ने कहा की शिक्षक को दुसरे स्कुल में भेजा जायेगा
=====
बीईओ
ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिला कि हम स्कूल में तालाबंदी कर दिये है एक शिक्षक की लापरवाही के चलते जब स्कूल जाकर पूरे मामले का जानकारी लिया तो पता चला कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक शंकर लाल वर्मा विगत दिनों से अपने कार्य में बहुत लापरवाही बरत रहा था जिसके चलते शिक्षक का व्यवस्था दूसरे स्कूल में किया गया है जा रहा है ग्राम रूसे में किया गया है