CG:श्रीगणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस प्रदेश में बंद हों मांस एवं मंदिरा की बिक्री शासन शुष्क दिवस घोषित करें:- नितेश शर्मा

CG:श्रीगणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस प्रदेश में बंद हों मांस एवं मंदिरा की बिक्री शासन शुष्क दिवस घोषित करें:- नितेश शर्मा
CG:श्रीगणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस प्रदेश में बंद हों मांस एवं मंदिरा की बिक्री शासन शुष्क दिवस घोषित करें:- नितेश शर्मा

संजू जैन;:7000885784
बेमेतरा:आप सब जानते ही है की आने वाली 31 तारिख से विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश जी महाराज के आराध्य का पावन पर्व “श्रीगणेश चतुर्थी” प्रारंभ हो रहा है,,!!
यह पर्व हमारी भारतीय संस्कृति एवं हमारी आस्था का बहुत बड़ा प्रतीक है,,
जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बेमेतरा नितेश शर्मा ने समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की तरफ से राज्य के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से माँग की है की श्रीगणेश चतुर्थी के प्रारंभ दिवस दिनांक 31 अगस्त दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस ( Dry Day ) घोषित किया जाएँ,,!!

मुख्यमंत्री  से आपसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप इस सुझाव पर उचित निर्णय लेंगे,,!!