CG:समाज सेवी सुषमा पटनायक जी को मिला वसुंधरा अवार्ड

CG:समाज सेवी सुषमा पटनायक जी को मिला वसुंधरा अवार्ड
CG:समाज सेवी सुषमा पटनायक जी को मिला वसुंधरा अवार्ड

संजू जैन:7000885784
दुर्ग:उपासना फाउंडेशन दुर्ग की ओर से काउंसलर समाज सेवी सुषमा पटनायक को उनके सामाजिक कार्य के लिए वसुंधरा अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस दौरान उन्हें सम्मान पत्र और ट्राफी प्रदान की गई।

समारोह में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया,इस अवसर पर टॉलीवुड हैदराबाद से अदाकारा अन्नू वैष्णव, सुप्रसिद्ध कलविंद डॉ राखी रॉय, एम एस टाई वाड़े, विनोद शंकर,अध्यक्ष सुबीर सेन जी,मौजूद थे।

गौरतलब है,की सुषमा पटनायक  को उनके सामाजिक गतिविधियों के लिए कई बार अलग अलग राज्यों में लखनऊ में हेल्थ मिनिस्टर  सिद्धार्थ जी , अंतरराष्ट्रीय कायस्थवाहिनी ने  भी भास्कर अवार्ड से सम्मानित किया  ,इसके अलावा भिलाई में गुंजन आयोजन नारी अतुल्य शक्ति समारोह में राज्यपाल  अनुसुइया उइके  के हाथों सम्मान पत्र और ट्राफी , इस तारतम्य में भारत रक्षा मंच,शकुंतला फाउंडेशन, और भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया है