CG:बेमेतरा जिले में छत्तीसगढी गाना की शूटिंग ग्राम चक्रवाय,अमलडीहा एवं सेमरिया घाट में हुआ




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: हमारे बीच युवा साथी उभरते कलाकार नये गीतकार गायक रमेश कुमार रसियार के आने वाले छत्तीसगढ़ी गाना बोल-पथरा फोरइय्या किसान संगी, जय हो तोर जांगर के)की शूटिंग ग्राम चक्रवाय अमलडीहा, सेमरियाघाट में हुआ जो बहुत ही सेंसेटिव अर्थ विशेष महत्व को परिपूर्ण करती है। गाना खेती किसानों के संबंध और हमारी छतीसगढ़ के किसानी परम्परागत व परिवेश को लिया गया है और पूरे गाने का फिल्मांकन खेतों में मनोरम दृश्य को लिया गया है जहाँ हल ,बैल के साथ फिल्मांकन किया गया है। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्घ अभिनेता एवं कोरियोग्राफर अमित बर्मन के द्वारा बेहद ही गजब अंदाज में कोरियोग्राफी किया गया हैं। ब्वायस् ग्रुप में जिसमें मनीष देवांगन, चंद्रकुमार उर्फ(बबलू)राजपूत, मणीशंकर दिवाकर,सेलाराम पाल व गर्ल्स ग्रुप में आयशा, पूजा, नम्रता कीर्ति दास, मैना, अभिनय करते दिखेंगे के द्वारा अभिनय किया गया है। बहुत जल्द गाना आनलाईन प्लेटफारम यू टयूब में रिलीज होगा। और सभी साथियों ने बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी और सभी सदस्य ने कहा ईश्वर से कामना करते हैं कि रमेश कुमार रसियार का नाम और गीत सर्वश्रेष्ठ बहुचर्चित हो बहुत ही जल्दी एक पहचान ख्याति प्राप्त हो ऐसी कामना की मणीशंकर दिवाकर व अन्य सभी साथियो ने शुभकामनाएं और अग्रिम बधाई दिये इस विशेष कार्यक्रम में चंद्रकुमार उर्फ(बबलू) राजपूत चक्रवाय वाले का विशेष सहयोग जो धन्यवाद के पात्र हैं वही एक ओर सूटिंग देखने ग्रामिणों का जिसमें महिला, पुरूष, बच्चों का भीड़ दिनभर डटे रहे उक्त जानकारी मणीशंकर दिवाकर ने दी