CG:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा बेमेतरा जिला चिकित्सालय के डाक्टर डे पर डाक्टरों का सम्मान किये

CG:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा बेमेतरा जिला चिकित्सालय के डाक्टर डे पर डाक्टरों का सम्मान किये
CG:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा बेमेतरा जिला चिकित्सालय के डाक्टर डे पर डाक्टरों का सम्मान किये

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला चिकित्सालय में लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा 1 जुलाई डाक्टर डे पर डाक्टरों का सम्मान किया गया लायंस क्लब बेमेतरा सिटी का नया सत्र 2022-23 का 1 जुलाई से शुरु हुआ जिसके तहत पहला कार्यक्रम डाक्टर डे पर 21 डाक्टरो का सम्मान अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा के हाथों किये

कब मनाया गया था पहला डॉक्टर डे

पहला डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था. 24 घंटे सातों दिन अपनी सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों के सम्मान में इस दिवस को मनाया जाता है. कोरोना काल में आपने देखा ही होगा कि किस तरह डॉक्टर ने भगवान का रूप बनकर लोगों की जान बचाई. सभी हेल्थ केयर स्टाफ या मेडिकल स्टाफ का योगदान इस दौरान अतुलनीय रहा.

कोरोना काल में डॉक्टर्स का योगदान अतुलनीय
कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर के डॉकटर्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना पीड़ितों का इलाज किया. डॉकटर्स के इसी योगदान और बलिदान के सम्मान में दुनिया भर में अलग-अलग तारीख को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. किसी भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी आपदा में सुपर हीरो बनकर उभरने वाले इन डॉक्टरों को आज के दिन विशेष सम्मान देना चाहिए

डॉक्टर्स डे का इतिहास

दरअसल,भारत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन व पुण्यतिथि दोनों आज ही यानी कि 1 जुलाई को है. ऐसे में उनके प्रति सम्मान के रूप में भी इस दिवस को मनाया जाता है. इस दिन डॉक्टर्स के योगदान के बारे में लोगों को बताया जाता है, उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है, उन्हें सराहा जाता है.

डॉक्‍टर बी सी रॉय को 1961 को भारत रत्न के सम्मानित किया गया था
डॉक्‍टर बी सी रॉय को 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न के सम्मान से भी सम्‍मानित किया गया था. उन्होंने जादवपुर टीबी जैसे चिकित्सा संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अस्पताल, चित्तरंजन सेवा सदन, कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल, विक्टोरिया इंस्टीट्यूशन (कॉलेज), चित्तरंजन कैंसर अस्पताल और महिलाओं और बच्चों के लिए चित्तरंजन सेवा सदन. उन्हें भारत के उपमहाद्वीप में पहला चिकित्सा सलाहकार भी कहा जाता था, जो ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द्वारा कई क्षेत्रों में अपने समकालीनों से आगे निकल गए.

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2022 थीम
हर साल, राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस का उत्सव एक समर्पित विषय पर केंद्रित होता है जो हमें एक समान और समकालिक संचार में मदद करता है .इस बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2022 की थीम ‘फ्रंट लाइन पर पारिवारिक डॉकटर है’.

बेमेतरा जिला चिकित्सालय के इन डाक्टरो का हुआ सम्मान डॉ वंदना भेले सिविल सर्जन,डॉ नरेश चन्द्र लांगे, डॉ . सतीश कुमार शर्मा, डॉ . दीपक मिरे ,डॉ . अरविंद साहू , डॉ . अविनाश बंजारे , डॉ . नीलश्याम ठाकुर ,डॉ . नरेश जांगड़े ,डॉ . गौतम कुमार ,डॉ . लीलाधर ठाकुर ,डॉ . दीक्षा कश्यप, डॉ . प्रवीण प्रतीक प्रधान ,डॉ . कुंदनलाल स्वर्णकार , डॉ . खुशबु देवांगन ,डॉ . नेहा साहू , डॉ . चंद्रप्रकाश ,डॉ . विजया रमन, डॉ . प्रखर जंघेल ,डॉ . तान्या मढ़रिया डॉ . अंकुश अग्रवाल, डॉ . वर्षा

इस अवसर पर सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लायंस क्लब बेमेतरा सिटी, ला. डा.विनय ताम्रकार सचिव,ला.शत्रुहन साहु कोषाध्यक्ष, ला.ताराचंद माहेश्वरी उपाध्यक्ष, ला.लालु मोटवानी, ला.कोमल जैन,ला.लुनकरण गांधी, ला. धनश्याम अग्रवाल, ला अवधेश पटेल, ला. दीपक, ला. दिनेश पटेल,ला.प्रकाश,ला.रश्मि ताम्रकार, ला.संजु जैन पीआरओ, ला.घासी दाऊ एवं सभी उपस्थित रहे