बेमेतरा कलेक्टर केआदेश पर अस्पताल सील,जांच के नाम पर मांगी चाबी और शुरू हो गयासंचालन....शुक्रवार रात में गुपचुप तरीके से खोले गए हॉस्पिटल में शनिवार से मरीजों का इलाज शुरू ....हॉस्पिटल को किसके आदेश पर खोल कर फिर से संचालित करने की अनुमति दी गई है इसके लिए सोमवार को नोटिस जारी किया जाएगा साथ ही नर्सिंग होम एक्ट के उल्लंघन को लेकर भी अस्पताल को नोटिस जारी किया जाएगा ...पढिए पूरी खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रशासनिक प्रक्रिया को पूर्ण किए बिना जिला प्रशासन की ओर से सील किए गए एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को शुक्रवार की रात्रि को खोल दिया गया ,आलम यह है कि इस संबंध में कोई भी अधिकारी स्पष्ट रूप से बोलने को तैयार नहीं है आखिर लोगों में प्रश्न उठ रहा है कि बिना प्रशासन की सहमति के सील तोड़ कर कैसे हॉस्पिटल को सुचारू रूप से संचालित करना शुरू कर दिया गया, गौरतलब हो कि 5 लाख के इनामी नक्सली का इलाज करते पाए जाने पर कलेक्टर के आदेश पर अस्पताल को 9 जून को सील किया गया था , लेकिन अस्पताल की सील खोलने को लेकर वैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस प्रशासन जहां इस मामले को लेकर बीते 1 सप्ताह से सवेंदनशीलता व गोपनीयता का हवाला देकर प्रकरण के सम्बंध में कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नही की गई, परंतु गुपचुप तरीके से अस्पताल खोले जाने को लेकर प्रशासन की भूमिका पर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है ।
इनामी नक्सली इलाज कराते पकड़े जाने इस मामले ने जहां प्रदेश व जिले में हड़कंप मचा दिया था वही जांच अधिकारी के मौखिक आदेश पर सील बंद अस्पताल को खोल देने से प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं मामले में लीपापोती की जा रही है
*कलेक्टर के आदेश बिना तोड़ी अस्पताल की सील, कर रहे मरीजों का इलाज*
अस्पताल को सील करने का आदेश कलेक्टर की ओर से दिया गया था । ऐसी स्थिति में अस्पताल की सील खोलने का आदेश भी कलेक्टर की ओर से दिया जाना था जहां कलेक्टर की ओर से अधिकृत अधिकारी की मौजूदगी में सील तोड़ने की कार्रवाई करने के साथ पंचनामा रिपोर्ट बनाई जाती है लेकिन उक्त प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है । शुक्रवार रात में गुपचुप तरीके से खोले गए एके मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में शनिवार को मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया ।
*कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं, जांच अधिकारी का फोन दिन भर रहा बंद*
प्रकरण के जांच अधिकारी से जानकारी लेने के लिए फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उनकी फोन लगातार बंद रही थी । इस संवेदनशील मामले में प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर हुई है । जिसमें अस्पताल खोलने को लेकर कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है गौरतलब हो कि इनामी नक्सली के इलाज को लेकर अस्पताल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर सील करने की कार्रवाई की गई थी ।
*प्रत्यक्ष साक्ष्य को किया गया दरकिनार, बिना आदेश अस्पताल खोलने पर उठे सवाल*
डोमार सिंह ग्राम सलधा के नाम से नक्सली को भर्ती किया गया था । ग्राम सलधा अस्पताल के डायरेक्टर प्रवीण साहू का ननिहाल है । ऐसी स्थिति में गांव के एक व्यक्ति के नाम पर इनामी नक्सली को अस्पताल में भर्ती किए जाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर पुलिस प्रशासन स्पष्ट रूप से बोलने को तैयार नहीं है । वही नक्सली के केयरटेकर के रूप में 14 वर्ष का बच्चा भी उसके साथ मौजूद था । इन तथ्यों को दरकिनार कर अस्पताल को किस अधिकारी के आदेश पर खोला गया, यह जांच का विषय है ।
*प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने पर अस्पताल को किया था सील*
कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान के निर्देश पर बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार आरके मरावी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल सील किया था । इस दौरान पुलिस टीम ने अस्पताल से वीडियो फुटेज के लिए डीव्हीआर, ओपीडी, आईपीडी और अटेंडेंस रजिस्टर को जब्त किया है । प्रशासन की ओर से की कार्रवाई की पंचनामा रिपोर्ट बनाई गई है । पंचनामा रिपोर्ट के अनुसार सिमगा रोड स्थित एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को गुप्त रूप से इनामी नक्सली के उपचार हेतु भर्ती करने एवं प्रशासन एवं पुलिस को सूचना नही देने के परिणाम स्वरूप हॉस्पिटल को सील किया गया
=============
हॉस्पिटल को कलेक्टर के आदेश के बिना खोला जाना गम्भीर कृत्य है, इस पर प्रशासन से जानकारी मांगी जाएगी । प्रक्रिया का पालन नही होने की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए कहा जाएगा ।
आशीष छाबड़ा : विधायक बेमेतरा
======
जांच अधिकारी ने प्रकरण की जांच के लिए नजरी नक्शा बनाने चाबी की मांग की, जिसके लिए उन्होंने लिखित में दिया । इसके बाद सील अस्पताल के ताला की चाबी सौपी गई है । अस्पताल का संचालन कैसे हो रहा है, इसका जवाब जांच अधिकारी देंगे ।
दुर्गेश वर्मा एसडीएम बेमेतरा
==========
बेमेतरा में पकड़ाए इनामी नक्सली के प्रकरण में जांच जारी है । अंतागढ़ के मेडिकल ऑफिसर डॉ तुमेश बट्टे से पूछताछ की जा रही है । संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।
शलभ कुमार सिन्हा:- पुलिस अधीक्षक कांकेर
==============
अस्पताल के डायरेक्टर की ओर से निवेदन किया गया कि अस्पताल में रखे कुछ महंगे सामान खराब हो जाएंगे, जिसके लिए उन्हें अस्पताल खोलकर सामान निकालने की अनुमति दी गई, ना कि संचालन की ।
धर्मेन्द्र सिंह :- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा
=============
सीधी बात
विलास भोस्कर संदीपान:-कलेक्टर बेमेतरा
प्रश्न 01 :- किन कारणों से एके हॉस्पिटल को सील करने का आदेश दिया गया ।
उत्तर :- नक्सली मामले में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए हॉस्पिटल को सील करने का आदेश दिया गया था ।
प्रश्न 02 :- आपके आदेश पर अस्पताल खोला गया है
उत्तर :- नही, जांच अधिकारी की ओर से न्यायालय में एविडेंस पेश करने के लिए हॉस्पिटल को खोलकर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करने चाबी मांगी गई । लिखित में लेकर चाबी सौपी गई ।
प्रश्न 03 :- जांच के नाम पर अस्पताल खोलकर संचालन शुरू कर दिया गया है ।
उत्तर :- हॉस्पिटल को किसके आदेश पर खोल कर फिर से संचालित करने की अनुमति दी गई है । इसके लिए सोमवार को नोटिस जारी किया जाएगा साथ ही नर्सिंग होम एक्ट के उल्लंघन को लेकर भी अस्पताल को नोटिस जारी किया जाएगा ।