CG:निलंबन/बर्खास्त अवधि का मानदेय नही मिलने से 08 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ...बेमेतरा अपर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किये जल्द दिया जाये मानदेय की राशि

CG:निलंबन/बर्खास्त अवधि का मानदेय नही मिलने से 08 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ...बेमेतरा अपर कलेक्टर एवं  जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किये जल्द दिया जाये मानदेय की राशि
CG:निलंबन/बर्खास्त अवधि का मानदेय नही मिलने से 08 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ...बेमेतरा अपर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किये जल्द दिया जाये मानदेय की राशि

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर गये थे जहा कुछ परियोजना कार्यालय के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय राशि को रोक दिया गया है 

बता दे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत है जो राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में दिनांक 05/03/2018 से भाग लेने के कारण दिनांक 24/03/2018 से दिनांक 07/09/2018 तक पद से कार्यमुक्त कर दिया गया । जिससे हमें अत्याधिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । हमने माननीय न्यायालय आयुक्त . दुर्ग संभाग दुर्ग ( छ 0 ग 0 ) के दिनांक 07/09/2018 को पारित आदेश के अनुसार दिनांक 17/09/2018 को कार्यभार ग्रहण किए । उपरोक्त सभी परियोजनायों में से बेमेतरा , खण्डसरा का हड़ताल अवधि का मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है । और बेरला , नवागढ़ , नांदघाट , परियोजना का हड़ताल अवधि का मानदेय प्राप्त हो गया है ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हम सभी का  साथ ही हमारा निलबंन / बर्खास्त अवधि दिनांक 21/04/2018 से 07/09/2018 तक का मानदेय राशि दिलाने की कृपा करे 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व परियोजना का नाम - ( 1 ) विद्या जैन बरबसपुर ( परियोजना नवागढ़ ) ( 2 ) संतोषी साहू ग्राम भिमपुरी ( परियोजना नवागढ़ ) ( 3 ) ओजस्वी दूबे वार्ड 15 बेमेतरा ( परियोजना बेमेतरा ) ( 4 ) लक्ष्मी देवांगन , बीजाभाट ( परियोजना बेमेतरा ) ( 5 ) सविना बेगम दाढी 1 ( परियोजना खण्डसरा ) ( 6 ) चन्द्रा साहू खण्डसरा 1 , ( परियोजना खण्डसरा ) ( 7 ) दिपिका बंजारे , कुसमी 2 ( परियोजना बेरला ) ( 8 ) दुलौरिन निषाद
=====
वर्शन
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल.विकास विभाग से जानकारी लेना चाहये तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया
========

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है की अप्रैल में जो मानदेय बनेगा उसमें डल जायेगा 08 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओ का

विद्या जैन जिलाध्यक्ष 
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा