CG BEMETARA:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में आज 24मार्च को...विश्व क्षय दिवस मनाया गया

CG BEMETARA:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में आज 24मार्च को...विश्व क्षय दिवस मनाया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए के वर्मा के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस मनाया गया, जिसमें इस वर्ष के थीम्स(टीबी को खत्म करने के लिए निवेश करें, जीवन बचाए स्टॉफ के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता , सामाजिक मनोदशा , टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था, बैनर पोस्टर, पूर्व में उपचारित मरीजों का सम्मान, डॉट्स प्रोवाइडर के सम्मान, विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रसार-प्रसार किया गया

इस कार्यक्रम में डॉ.जी. एस . ठाकुर , डॉ अविनाश मार्कण्डेय, डॉ. शीतल कौसल, डॉ.प्रीति बंजारे,डॉ. सौरभ मेश्राम,बीपीएम लोकेश साहू,बीएएम नवीन चौहान, सहायक चिकित्सा अधिकारी बृजेश दुबे, नीलेश देवांगन, नेत्र सहायक अधिकारी विनोद बघेल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक पूरन आनंद, वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक अजीत जांगड़े, समस्त लैब टैक्नीशियन, समस्त  सीएचओ, समस्त स्टॉफ नर्स एवं स्टॉफ उपस्थित थे।