सट्टा खिलाते व नगदी के साथ दो युवक को नगरी पुलिस ने धर दबोचा..!




नगरी।09/06/2021,थाना नगरी क्षेत्रन्तर्गत दो युवकों को सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके पास से नकदी और सट्टा पट्टी बरामद की गई...ग्राम भोथली निवासी मुन्ना लाल निषाद पिता महादेव उम्र 39 वर्ष शक्ति तालाब भोथली के पास लोगो से पैसे लेकर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा जुआ खेला रहा था। जिसे नगरी पुलिस ने मौके पर रंगे हाथ पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के पास से सट्टा पट्टी और 1160 रुपये नगद बरामद कर जप्त किये....इसी तरह ग्राम फरसिया निवासी सतीश सिन्हा पिता भीमसेन सिन्हा उम्र स्कूल पारा फरसिया के पास लोगो से पैसे लेकर सट्टा जुआ खेला रहा था जिसे पुलिस ने मौके पर रंगे हाथ पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के पास से सट्टा पट्टी और 680 रुपये नगद, ओप्पोग कंपनी का एक एंड्रॉइड मोबाइल सेट कीमती 10000 रुपये कुल जुमला 10680 रुपये बरामद कर जप्त किया....थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि आरोपी सतीष व मुन्ना के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 4(क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई।