CG BEMETARA:निः शुल्क ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन बेमेतरा नगर पालिका वार्ड 11में....इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होगा...पढिए पूरी खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:भारत सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम देश में करीब 38 करोड़ श्रमिक इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ सकें. इस योजना में सरकार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड की सुविधा भी देती है
असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने इस साल अगस्त माह में ई-श्रम (E-SHRAM Portal) पोर्टल लॉन्च किया। इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले कामगार को एक ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) जारी किया जाएगा। इस कार्ड की मदद से रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी, कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा फ्री दुर्घटना बीमा की मदद भी है। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों के रजिस्ट्रेशन के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
असंगठित क्षेत्र के कामगारों में निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि शामिल हैं। ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन रहेगा। ये कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा। यूएएन नंबर एक स्थायी नंबर होगा अर्थात एक बार प्रदान किए जाने के बाद, यह कामगार के लिए अपरिवर्तित रहेगा। ई-श्रम कार्ड जीवन भर के लिए मान्य है। लिहाजा इसके रिन्युअल की कोई आवश्यकता नहीं है।
श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कई अन्य संगठनों ने भी लगातार प्रयास अपने स्तर पर कर रहे हैं इसी बीच बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद कोठारी ने अपने अथक प्रयासों से अपने वार्ड में ऑपरेटरों के माध्यम से निशुल्क ई श्रम कार्ड हेतु शिविर लगावा रहे है जिसमें वार्ड की ही नहीं अपितु पूरे नगर वासियों का निशुल्क कार्ड बनाया जा रहा है
बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद नीतू कोठारी ने Nayabharat.live को बताया कि बाढ़ वासियों के हित व योजना के लाभ के लिए यह शिविर निशुल्क लगाया गया है जिसमें वार्ड 11 के साथ साथ नगर के लोगों का भी हिस्सेदारी हो रही है !