CG BEMETARA:महामाया प्रीमियम लीग साजा के तत्वधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल विजेता टीम कोटगांव नागपुर... उपविजेता लंकेश इलेवन भिलाई ..दोनों टीमों को पुरस्कार मुख्य अतिथि अविनाश चौबे के हाथों दिया गया

CG BEMETARA:महामाया प्रीमियम लीग साजा के तत्वधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता  फाइनल विजेता टीम कोटगांव नागपुर... उपविजेता लंकेश इलेवन भिलाई ..दोनों टीमों को पुरस्कार मुख्य अतिथि अविनाश चौबे के हाथों दिया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:महामाया प्रीमियम लीग साजा के तत्वधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअविनाश चौबे एवं विशिष्ट अतिथि संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा एवं  अन्य अतिथिगण शामिल हुए,अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम खिलाड़ियों का मैदान में जाकर परिचय लिया गया एवं खेल भावना से खेलने की बात कही तत्पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीम क्रमशः प्रथम कोटगांव नागपुर एवं द्वितीय  लंकेश इलेवन भिलाई को पुरस्कार दिया गया

 
 
श्री चौबे के हाथों प्रथम पुरस्कार कोटगांव नागपुर के टीम को 1 लाख एवं द्वितीय पुरस्कार लंकेश इलेवन भिलाई के टीम को 50 हजार रुपए व कप देकर पुरस्कृत किये

इस अवसर पर उपस्थित मनोज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि साजा,जितेंद्र(बंटी) जैन एल्डरमेन नगर पंचायत साजा ,पंकज राठी , डेनिस यादव,खेलन बघेल,घनश्याम वर्मा,निवेश वर्मा,ईश्वर वर्मा,अंजोर यदु,बलकरन वर्मा, राजा चौबे, हेमंत साहू,आशीष तिवारी, राहुल वर्मा, खिलेश साहू,लिकेश साहू, बलराम साहू, महेंद्र साहू ,थानसिंह लोधी एवं अन्य अतिथिगण शामिल हुए