संजय शर्मा प्रदेश महासचिव मनोनीत
Sanjay Sharma nominated state general secretary




रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष भारती किरण शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए, निशा तिवारी नारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष के एवं प्रदेश सचिव संजय शुक्ला की अनुशंसा से संजय शर्मा गुण्डरदेही जिला-बालोद को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया हैं। संगठन नियमावली व प्रदेश कार्यकारिणी के दिशानिर्देश का पालन करते हुए संगठनहित में समाज को लाभान्वित करनेवाले समस्त कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देंगें। गुंडरदही, बालोद ईकाई में संगठन को सक्रिय बनाने संगठन विस्तार में आपकी महति योगदान की अपेक्षा के साथ उनको प्रदेश स्तर पर मनोनीत होने पर बधाई दी गई। सभी पदाधिकारियों ने प्रेषित की हैं।