Sahara India Refund: खुशखबरी! कलेक्टर ने सहारा इंडिया के निवेशकों की राशि भुगतान कार्य में तेजी लाने निर्देश… सहारा इंडिया के 1 हजार 772 निवेशकों को 2 करोड़ से अधिक राशि का किया जाएगा भुगतान….पढ़िए lattest Update….
Sahara India Refund lattest update chhattisgarh sahara india news Sahara India Refund: Good News! Collector instructed to expedite the payment work of the investors of Sahara India… 1 thousand 772 investors of Sahara India will be paid an amount of more than 2 crores….Read latest Update




Sahara India Refund lattest update chhattisgarh sahara india news
राजनांदगांव 25 सितम्बर 2022। शासन की मंशा के अनुरूप चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई करने करते हुए निवेशकों को उनकी राशि वापस लौटाई जा रही है। शासन की इस पहल से ऐसे निवेशक जिन्होंने अपनी वर्षों से कमाई राशि खो दी थी, उन्हें अब एक संबल एवं उम्मीद मिली है। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया के निवेशकों को लगातार उनकी राशि वापस की जा रही है। (Sahara India Refund lattest update)
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को सहारा कंपनी से निवेशकों के आवेदन का सत्यापन करने के निर्देश दिए हंै। इस कड़ी में सहारा कंपनी से सत्यापन के बाद निवेशकों को सभी विकासखंडों में राशि भुगतान का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने अनुविभागों में निवेशकों की संख्या बढ़ाते हुए भुगतान करने के निर्देश दिए हंै। सहारा इंडिया के 1 हजार 772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख 83 हजार 659 रूपए के भुगतान का लक्ष्य है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक सहारा इंडिया के 829 निवेशकों को 47 लाख 32 हजार 458 रूपए का भुगतान किया जा चुका है। (Sahara India Refund lattest update)
अब तक राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 375 निवेशकों को 28 लाख 25 हजार 712 रूपए, छुरिया तहसील के 231 निवेशकों को 10 लाख 20 हजार 669 रूपए, डोंगरगढ़ के 201 निवेशकों को 7 लाख 71 हजार 660 रूपए तथा छुईखदान तहसील के 22 निवेशकों को 1 लाख 14 हजार 417 रूपए का भुगतान किया गया है। वहीं राजनांदगांव तहसील के 1 हजार 42 निवेशकों को 1 करोड़ 85 लाख 74 हजार 868 रूपए, छुरिया तहसील के 312 निवेशकों को 17 लाख 63 हजार 144 रूपए, डोंगरगढ़ तहसील के 383 निवेशकों को 25 लाख 67 हजार 134 रूपए तथा छुईखदान तहसील के 35 निवेशकों को 1 लाख 78 हजार 513 रूपए के भुगतान का लक्ष्य है।(Sahara India Refund lattest update)