सद्भाव पूर्ण मनाई जाएगी सदगुरू कबीर जयंती...!




24 जून 2021 को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर भारत की नहीं अपितू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह जगह संत सम्राट सदगुरु कबीर साहेब की 622 वीं जयंती सद्भाव पूर्ण मनाई जाएगी ।
कोविड-19 के सुरक्षा एवं उपायों को ध्यान में रखते हुए ,उक्त अवसर पर कबीर संस्थान, कबीर नगर धमतरी रत्नाबांधा में भी 11से 12.30 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया जाएगा । तत्पश्चात पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने प्रेरणा हेतु वृक्षारोपण किया जाएगा । उसके बाद गुरु वंदना, पाठ, भजन एवं जिसमें सदगुरु कबीर की मानवतावादी विचार और वर्तमान में सदगुरु कबीर की प्रासंगिकता पर संक्षिप्त कबीर विचार गोष्ठी के साथ अंतिम में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन किया जाएगा ।
कार्यक्रम क्षेत्रीय संतो के सानिध्य में संपन्न होगा, श्रीमती रंजना डिपेंड साहू का मुख्य अतिथि के तौर पर का पदार्पण होगा । साथ ही साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे ।
उक्त जानकारी संस्थान अध्यक्ष संत श्री रविकर साहेब ने लोगों से अपील किया है की कबीर जयंती के अवसर पर 24 जून को अपने घरों में, गांव में एक एक वृक्षारोपण अवश्य करें और शाम को अपने घर एक दीप प्रज्वलन कर सद्भाव समर्पित कर जयंती (प्राकट्य दिवस) मनाए ।