Rule Changes : क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर 20% TCS, रसोई गैस की कीमतों, टोल टैक्स जैसे चीजों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से होगा लागू...
Rule Changes: 20% TCS on credit card payment, major changes going to happen in things like LPG prices, toll tax, will be applicable from July 1... Rule Changes : क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर 20% TCS, रसोई गैस की कीमतों, टोल टैक्स जैसे चीजों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से होगा लागू...




Rule Changes From 1st July 2023 :
नया भारत डेस्क : 1 जुलाई के कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. ऐसे में एक नागरिक होने के नाते आपको इन बदले जा रहे नियमों की जानकारी होनी चाहिए. इन नियमों का आपके जीवन और कामकाज पर सीधा असर पड़ेगा ऐसे में इसके बारे में ना जानना घाटे का सौदा हो सकता है. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से – (Rule Changes From 1st July 2023)
विदेशी लेनदेन पर लगेगा 20% टीसीएस :
देश के बाहर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर पहले 5% टीसीएस लगता था जोकि 1 जुलाई से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. इसके तहत, खर्च 7 लाख रुपये से अधिक होने पर 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर अब 20 फीसदी टीसीएस का नियम लागू होगा. पहले विदेश यात्रा के दौरान खर्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड से किए गए भुगतान एलआरएस के दायरे में नहीं आते थे. (Rule Changes From 1st July 2023)
जूते-चप्पलों के निर्माण में नए नियम :
देश में 1 जुलाई 2023 से घटिया क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी. सरकार ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का पालन करते हुए फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का आदेश दिया है. सरकार ने इन्हें स्टैंडर्ड पेश किए हैं, जिनका पालन करते हुए ही कंपनियों को जूते-चप्पलों का निर्माण करना होगा. (Rule Changes From 1st July 2023)
टोल टैक्स में इजाफा :
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के दाम बढ़ा दिए गए हैं, नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी. कमर्शियल और भारी वाहनों के टोल टैक्स में इजाफा किया गया है. 1 जुलाई से मल्टीएक्सल वाहनों को 10 रुपये और बस-ट्रक को 05 रुपये ज्यादा टोल देना पड़ेगा. (Rule Changes From 1st July 2023)
रसोई गैस की कीमतों में बदलाव :
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमतें तय होती हैं. जून की पहली तारीख को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी. हालांकि 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था. अब 1 जुलाई को भी एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. (Rule Changes From 1st July 2023)
सीए की पढ़ाई में बदलाव :
चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई में एक जुलाई से कई बदलाव होने वाले हैं. केंद्र सरकार ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी सिलेबस के लिए नई स्कीम को मंजूरी दे दी है. नई स्कीम लागू होने के बाद सीए की पढ़ाई में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके तहत सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम की अवधिक भी घटा दी जाएगी. इस नई स्कीम का असर आईसीएआई में सदस्यता प्राप्त करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहे आठ लाख से अधिक छात्रों पर पड़ने की उम्मीद है. (Rule Changes From 1st July 2023)