CG- महिला टीचर की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर... व्याख्याता पत्नी की मौके पर ही मौत... पति की हालत गंभीर....
Road Accident, Female teacher died on spot, High speed vehicle hit bike, Husband condition is critical, Kanker, Chhattisgarh




Road Accident, Female teacher died on spot, High speed vehicle hit bike, Husband condition is critical
Kanker, Chhattisgarh: भीषण सड़क हादसे की खबर है. पत्नी की मौत हो गई. पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा अंतागढ़ भानुप्रतापपुर मार्ग पर ग्राम आसुलखार में हुआ. बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. व्याख्याता पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पति को भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षिका अपने पति के साथ लौट रही थी.
मृतिका व्याख्यता परवी हाईस्कूल में व्याख्याता थीं. अंतागढ़ थाना क्षेत्र के कुंहचे गांव निवासी निर्मला उइके की मौत हुई. पति यशवंत उईके ग्राम केंवटी में स्वास्थ्य कर्मी हैं. उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. भानुप्रतापपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. यशवंत कुमार अपनी पत्नी निर्मला उइके के साथ आ रहे थे.
तभी आसुलखार के निकट पेवारी के पास एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने लापरवाही के साथ बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यशवंत घायल हो गौर. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. मृतिका माध्यमिक शाला परवी में पदस्थ थी. यशवंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ हैं.