CG- Mission Save Rahul LIVE: 9 मीटर दूर है राहुल.... 61.5 फीट की जा चुकी है खुदाई.... कुछ देर में उतरेगी रेस्क्यू टीम.... SECL से पहुंची एक्सपर्ट्स की टीम.... कई आधुनिक उपकरण भी लेकर आए ताकि न धंसे मिट्टी.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो....

Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Rescue operation continues to save 11-year-old boy trapped in borewell, Live Update photo Video रायपुर 12 जून 2022। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। टोटल स्टेशन से ली गई गहराई के नाप के अनुसार अभी 61.5 फीट है। बच्चा 9 मीटर दूर है। कुछ देर में रेस्कयू टीम को नीचे उतारा जाएगा। एसईसीएल खदान कुसमुंडा और मानिकपुर, मनेन्द्रगढ़ से रेस्क्यू टीम भी पहुची हुई है। 

CG- Mission Save Rahul LIVE: 9 मीटर दूर है राहुल.... 61.5 फीट की जा चुकी है खुदाई.... कुछ देर में उतरेगी रेस्क्यू टीम.... SECL से पहुंची एक्सपर्ट्स की टीम.... कई आधुनिक उपकरण भी लेकर आए ताकि न धंसे मिट्टी.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो....
CG- Mission Save Rahul LIVE: 9 मीटर दूर है राहुल.... 61.5 फीट की जा चुकी है खुदाई.... कुछ देर में उतरेगी रेस्क्यू टीम.... SECL से पहुंची एक्सपर्ट्स की टीम.... कई आधुनिक उपकरण भी लेकर आए ताकि न धंसे मिट्टी.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो....

Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Rescue operation continues to save 11-year-old boy trapped in borewell, Live Update photo Video

 

रायपुर 12 जून 2022। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। टोटल स्टेशन से ली गई गहराई के नाप के अनुसार अभी 61.5 फीट है। बच्चा 9 मीटर दूर है। कुछ देर में रेस्कयू टीम को नीचे उतारा जाएगा। एसईसीएल खदान कुसमुंडा और मानिकपुर, मनेन्द्रगढ़ से रेस्क्यू टीम भी पहुची हुई है। 

 

 

अंडरग्राउंड खदान में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के समय राहत और बचाव करने वाली यह टीम कई उपकरणों के साथ पहुची हुई है और प्रशासन के निर्देशन में काम कर रही है। ऑफिसर इंचार्ज जी पी शुक्ला कुसमुंडा खदान रेस्कयू स्टेशन कोरबा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम मौजूद है। मनेन्द्रगढ़ खदान से श्रीकांत राव भी रेस्कयू के लिए है। इन टीम के सदस्यों ने खदान में अचानक ऊपर की छत को धसने से बचाने, गैस रिसाव को रोकने जैसे कार्य किया हुआ है। 

 

 

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला सहित सभी अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया जा रहा। सुरंग बनाने खदान में रेस्क्यू करने वाली कुसमुंडा और मनेन्द्रगढ़ के एसईसीएल के अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर रहे। जिला प्रशासन द्वारा आपात चिकित्सा व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित टीम मौजूद है। ऑक्सीजन के पर्याप्त सिलेंडर रखे गए हैं। फायर ब्रिगेड भी मौजूद है। अतरिक्त जेसीबी, पोकलेन ,हाइवा भी मंगाए गए हैं। (Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Rahul is 9 meters away, 61.5 feet has been excavated, rescue team will land in a while, see latest photos and videos)