CG- कांग्रेस MLA पर गंभीर आरोप VIDEO: दिनदहाड़े आबकारी विभाग के दफ्तर में मारपीट.... क्लर्क बोला, विधायक और उनके आदमी घुसे दफ्तर में और बेदम पीटा, जानलेवा हमला किया.... BJP ने कहा, विधायक को बर्खास्त कर गिरफ़्तार करें.... देखें VIDEO......




महासमुंद। कलेक्ट्रेट परिसर के जिला आबकारी विभाग में दिन दहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है। महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विधायक के विरुद्ध आबकारी विभाग में कार्यरत एक लिपिक ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। बल्कि विधायक और उनके 2 साथियों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत भी की है। लिपिक की शिकायत पर लिपिक का मुलाहिज़ा कराया गया है और पूलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ महासमुंद कलेक्ट्रेट परिसर के जिला आबकारी विभाग में आज दिन दहाड़े विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा विभागीय कर्मी के साथ मारपीट का अमानवीय कृत्य भूपेश सरकार के आपराधिक राज का जीवंत उदाहरण है। ऐसे आपराधिक कृत्य करने वाले विधायक को कांग्रेस पार्टी तत्काल बर्खास्त करे। कांग्रेस सरकार न्याय के वादे के साथ छत्तीसगढ़ में आई थी पर हर जगह से अन्याय और अपराध की खबरें ही आ रही है क्या यही नवा छत्तीसगढ़ है भूपेश बघेल जी? जनता आपसे आपके संरक्षण में चल रहे आपराधिक गतिविधियों का हिसाब मांग रही है, जवाब दीजिए।
लिपिक लीलाराम साहु ने थाना प्रभारी, थाना सिटी कोतवाली, महासमुंद को विधायक विनोद चन्द्राकर और उसके साथ आये बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर व अन्य लोगों के द्वारा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद में आकर मुझ पर जानलेवा हमला किये जाने की रिपोर्ट लिखाये जाने बाबत् शिकायत की है। उन्होंने कहा कि आज दिनांक 26.10.2021 को दोपहर 02:15 बजे के आसपास मैं लीलाराम साहू, आ० शोभाराम साहू, लिपिक, सी.एस.एम.सी.एल. अन्य लिपिकों के साथ कार्यालयीन कार्य कर रहा था. इतने में विधायक विनोद चन्द्राकर अपने आदमियों दीपक सिंह ठाकुर, बबलू हरपाल तथा अन्य व्यक्तियों के साथ कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला महासमुंद आये और आने के बाद कार्यालय के सी.एस.एम.सी.एल. कक्ष में प्रवेश किये।
लिपिक ने शिकायत में आगे कहा कि प्रवेश करते ही विधायक विनोद चन्द्राकर के निर्देश पर बबलू हरपाल तथा दीपक ठाकुर व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मुझपर कार्यालयीन कार्य करने के दौरान कार्यालय में आये और पूछे की तुम कौन हो मैंने बताया मैं महासमुंद में सी.एस.एम.सी. एल. का लिपिक हूं यह सुनते ही मुझपर उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान मुझे गंभीर चोंट आई तथा मेरे सिर से खून बहने लग गया, मुझ पर विधायक विनोद चन्द्राकर के निर्देश पर बबलू हरपाल तथा दीपक ठाकुर व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। तभी मुझपर हमला करते हुए देखने पर रविकांत जायसवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी तत्काल विजय सेन शर्मा सहायक आयुक्त आबकारी जिला महासमुंद को सूचित कर ले आयें।
लिपिक ने शिकायत में आगे कहा कि रविकांत जायसवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं विजय सेन शर्मा सहायक आयुक्त आबकारी जिला- महासमुंद को आता देख विधायक और उसके आदमियों ने कमरे का दरवाजा बंद करने की कोशिश की। विजय सेन शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी तथा रविकांत जायसवाल सहायक जिला आबाकारी अधिकारी ने धक्का देकर दरवाजा खोला, उन्होने विधायक विनोद चन्द्राकर, बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के हमले से मुझे बचाया व उनलोगों को बाहर जाने के लिये कहा। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा तेंदुलकर के द्वारा मुझे मुलाहिजा हेतु जिला अस्पताल, महासमुंद भेजा गया। जहां से मुझे रायपुर रिफर किया जा रहा है। कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला महासमुंद में कार्यालयीन कार्य करने के दौरान मुझ पर जानलेवा हमला करने के लिये उत्तरदायी व्यक्तियों विधायक विनोद चन्द्राकर, बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध जान से मारने का अपराध दर्ज करने का कष्ट करें।
महासमूंद विधायक को अविलम्ब बर्खास्त कर उन्हें गिरफ़्तार करें : मोतीलाल साहु।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहु ने महासमूंद के कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर और उसके गुंडों द्वारा शहर के आबकारी कार्यालय के लिपिक लीलाराम साहु की बर्बर पिटाई पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। साहु ने विधायक को अविलंब गिरफ़्तार करते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
साहु ने कहा कि जबसे कांग्रेस सत्ता में आयी है तबसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शर्मनाक बात यह है कि कांग्रेस में विधायक और नेता भी सत्ता के अहंकार में पेशेवर अपराधियों जैसा व्यवहार करने लगे हैं। प्रदेश में सरगुज़ा से लेकर बस्तर तक विरोधी जनप्रतिनिधियों, जनता, पत्रकारों और शासकीय कर्मचारियों तक के साथ नृशंस वारदात करने से बाज़ नहीं आ रहे कांग्रेसी। ऐसे में अत्यधिक कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि समाज में इस वारदात को लेकर ज़बर्दस्त आक्रोश है। अगर तुरंत शासन ने कारवाई नहीं की, तो स्थिति नियंत्रण करना मुश्किल होगा।
भाजपा उपाध्यक्ष साहु ने कहा कि क्योंकि चंद्राकर सत्ताधारी दल के विधायक हैं, अतः उनके पद पर रहते उनके ख़िलाफ़ निष्पक्ष कारवाई सम्भव नहीं है। ऐसे में सबसे पहले उनकी सदस्यता ख़त्म की जाय, इन्हें सभी पदों से हटाकर जल्द गिरफ़्तार किया जाय। उन्होंने विधायक और उनके गुंडों पर हत्या की कोशिश, शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत सभी सुसंगत धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है।