हनीमून से लौटे न्यूलीवेड कपल: पति विक्की कौशल का हाथ थामे लौटीं कैटरीना.... मांग में सिंदूर.... हाथ में चूड़ा पहने लगीं खूबसूरत....




...
डेस्क। 9 दिसंबर को शादी के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दूसरे ही दिन हनीमून पर रवाना हो गए थे। अब कपल हनीमून से लौट चुका है। शादी के बाद दोनों पहली बार पति-पत्नी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट में नजर आए हैं। कैटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं। मांग में सिंदूर, गले में मंगजसूत्र, हाथों में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग का चूड़ीदार में कैटरीना का यह मैरिड लुक देख, किसी की नजर नहीं हटेंगी। वहीं विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शर्ट और पैंट पहना था। दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। कैटरीना-विक्की पति-पत्नी के तौर पर पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किए गए। इस दौरान कैटरीना और विक्की एक दूसरे का हाथ थामे दिखे।
राजस्थान में रॉयल स्टाइल में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कैटरीना और विक्की हर दिन अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज शेयर कर रहे हैं। मेहंदी, हल्दी, सात फेरे से लेकर शाही पैलेस में रॉयल फोटोशूट तक, इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें हर तरह छाई हुई है। लोग दुल्हन बनी कैटरीना से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। वहीं विक्की का ग्रूम लुक देख फैंस उनपर फिदा हो गए हैं। हर एक तस्वीर उनकी खुशियों का एक नया पन्ना खोलती है। कैटरीना और विक्की 6 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे।
वे अपनी शादी के लिए राजस्थान रवाना हो रहे थे। अब हफ्तेभर बाद कैटरीना और विक्की पति-पत्नी के रूप में मुंबई में लौट रहे हैं। अब तक तस्वीरों में साथ दिखे कपल को सामने से देखने के लिए फैंस एयरपोर्ट पर उनका बेसब्री से इंजतार कर रहे थे। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वारा में शादी की और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ वेडिंग पिक्चर्स भी शेयर कीं थी।