सरकारी नौकरी: ग्रेजुएट के लिए नायाब तहसीलदार, डिप्टी जेलर समेत कई पदों पर भर्ती.... 190 वैकेंसी.... सैलरी 1.42 लाख रुपये तक.... आवेदन की अंतिम तिथि कल…..ऐसे करें अप्लाई.... देखें डिटेल.....




डेस्क। UKPSC ने एक बार फिर विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2021 तक ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार के राजस्व, गृह और अन्य कई विभागों में कुल 190 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल
नायब तहसीलदार - 35
उप कारापाल (डिप्टी जेलर) - 27
पूर्ति निरीक्षक - 28 पद
विपणन निरीक्षक - 50
श्रम प्रवर्तन अधिकारी - 9
आबकारी निरीक्षक - 10
कर निरीक्षक -2
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक - 2
गन्ना विकास निरीक्षक - 23
खांडसारी निरीक्षक - 4
शैक्षणिक योग्यता
वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व गन्ना विकास निरीक्षक पद को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन पास रखी गई है। वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पद के लिए एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट होना जरूरी है। कुछ पदों के लिए कद-काठी संबंधी योग्यता भी रखी गई है। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरा नोटिफिकेशन देखें ।
पदानुसार वेतन
नायब तहसीलदार - 44,900 - 1,42,400 रुपये (लेवल-07)
उप कारापाल - 35,400 - 1,12,400 रुपये (लेवल-06)
पूर्ति निरीक्षक - 35,400 - 1,12,400 रुपये (लेवल-06)
विपणन निरीक्षक - 35,400 - 1,12,400 रुपये (लेवल-06)
श्रम प्रवर्तन अधिकारी - 35,400 - 1,12,400 रुपये (लेवल-06)
आबकारी निरीक्षक - 44,900 - 1,42,400 रुपये (लेवल-07)
कर अधिकारी - 35,400 - 1,12,400 रुपये (लेवल-06)
सीनियर गन्ना विकास निरीक्षक - 35,400 - 1,12,400 रुपये (लेवल-06)
गन्ना विकास निरीक्षक - 29,200 - 92,300 रुपये (लेवल- 05)
खांडसारी निरीक्षक - 29,200 - 92,300 रुपये (लेवल- 05)