Recharge Plan: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर.... इस साल फिर महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान.... विस्तार से पढ़ें पूरी डिटेल्स.....

Recharge Plan 2022 Mobile Call Bharti Airtel Mobile Recharge can be expensive

Recharge Plan: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर.... इस साल फिर महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान.... विस्तार से पढ़ें पूरी डिटेल्स.....

...

डेस्क। एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, ''मुझे लगता है कि 2022 में शुल्क दरें बढ़ेंगी। हालांकि ऐसा अगले तीन-चार महीनों में नहीं होगा।'' देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मानना है कि साल 2022 में भी मोबाइल कॉल और सेवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एयरटेल चार्जेस बढ़ाने के मामले में आगे रहने में हिचकिचाहट नहीं दिखाएगी। कंपनी का इरादा प्रति ग्राहक औसत राजस्व को 200 रुपये पर पहुंचाने का है। 

भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 2022 में शुल्क दरें बढ़ेंगी। हालांकि ऐसा अगले तीन-चार महीनों में नहीं होगा। अभी सिम मजबूती और वृद्धि में तेजी लौटने का इंतजार है। मुझे उम्मीद है कि अगले दौर की शुल्क बढ़ोतरी होगी। हालांकि, यह प्रतिद्वंद्वियों द्वारा तय की जानी है। पूर्व की तरह हम इस बार भी शुल्क वृद्धि की अगुआई करने में हिचक नहीं दिखाएंगे।’’ बता दें कि बीते साल नवंबर में ही एयरटेल ने सबसे पहले मोबाइल और अन्य सेवाओं की कीमतों में 18 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। 

एयरटेल के बाद रिलायंस जिओ और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपनी-अपनी कॉल रेट और अन्य सेवाएं महंगी कर दी थी। कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा के समय उन्होंने विश्लेषकों के सवाल पर यह बात कही। भारती एयरटेल का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही है। सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हमारा एआरपीयू 2022 में ही 200 रुपये पर पहुंच जाएगा। अगले कुछ साल में हम इसके 300 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं।’