CG- प्रेमिका का यौन शोषण के बाद घोंटा गला: 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाया, नाबालिग प्रेमिका के मोबाइल में आपत्तिजनक मैसेज देखकर भड़का और कर दी हत्या, पैरावट में छिपा दिया शव....
Chhattisgarh Crime, Rape of minor, murder of girlfriend, lover arrested डेस्क। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की की यौन शोषण के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को पैरावट में छिपा दिया. मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मोहला थाना क्षेत्र का है. नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध पिछले 2 सालों से महेंद्र मंडावी (24 वर्ष) के साथ था.




Chhattisgarh Crime, Rape of minor, murder of girlfriend, lover arrested
डेस्क। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की की यौन शोषण के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को पैरावट में छिपा दिया. मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मोहला थाना क्षेत्र का है. नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध पिछले 2 सालों से महेंद्र मंडावी (24 वर्ष) के साथ था.
16 साल की लड़की 30 नवंबर को सुबह 4 बजे शौच का कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने मोहला थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी महेंद्र मंडावी को अपनी हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर लड़की की लाश को भी पैरावट के ढेर से बरामद कर लिया गया.
आरोपी ने बताया कि वो मूल रूप से बालोद जिले के ग्राम रेंगाडबरी, मंगचुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. 2 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई. दोनों ने अपना-अपना मोबाइल नंबर ही एक-दूसरे को दे दिया. पिछले 2 सालों से उनके बीच शारीरिक संबंध भी थे. युवक शादी का झांसा देकर उसका लगातार यौन शोषण कर रहा था. 30 नवंबर को भी आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव आया.
लड़की शौच के बहाने निकली. घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए. महेंद्र मंडावी लड़की का फोन लेकर चेक करने लगा, तो उसमें आरोपी के अलावा कई और लोगों के साथ लड़की की चैटिंग मिली. दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने लड़की का अपने गमछे से गला घोंट दिया. लड़की की मौत होने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को पैरावट के ढेर में छिपा दिया