IAS अफसर और पूर्व विधायक पर रेप केस दर्ज: महिला वकील से दुष्कर्म... रेप कर बनाया न्यूड VIDEO...

बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ रेप के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश हुआ है. दानापुर कोर्ट ने आदेश दिया है. महिला वकील से रेप के मामले में दोनों आरोपी हैं. महिला वकील का आरोप है की तत्कालीन विधायक गुलाब यादव ने उसे महिला आयोग का सदस्य बनाने का प्रलोभन दिया था और पटना के रूकनपुरा में बने अपने फ्लैट पर बुलाया था. वहां उसके साथ उन्होंने रेप किया था.

IAS अफसर और पूर्व विधायक पर रेप केस दर्ज: महिला वकील से दुष्कर्म... रेप कर बनाया न्यूड VIDEO...
IAS अफसर और पूर्व विधायक पर रेप केस दर्ज: महिला वकील से दुष्कर्म... रेप कर बनाया न्यूड VIDEO...

Rape case filed against IAS officer and former MLA, Female lawyer raped, made nude VIDEO

 

डेस्क। बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ रेप के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश हुआ है. दानापुर कोर्ट ने आदेश दिया है. महिला वकील से रेप के मामले में दोनों आरोपी हैं. महिला वकील का आरोप है की तत्कालीन विधायक गुलाब यादव ने उसे महिला आयोग का सदस्य बनाने का प्रलोभन दिया था और पटना के रूकनपुरा में बने अपने फ्लैट पर बुलाया था. वहां उसके साथ उन्होंने रेप किया था.

 

महिला वकील का आरोप है की न्यूड वीडियो भी बना लिया था. वीडियो बनाने के बाद उसे लगातार ब्लैक मेल किया जाता रहा. इस दौरान उसे दिल्ली के एक होटल में भी बुलाया गया था जहां आईएएस अफसर संजीव हंस भी मौजूद थे और दोनों ने मिलकर महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया था. दोनों के खिलाफ 2021 में दाखिल किए गए एक वाद का निस्तारण करते हुए दानापुर की एसीजेएम कोर्ट ने रेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. 

 

महिला वकील का आरोप है की कोर्ट ने दोनों रसूखदारों के खिलाफ पटना के रूपसपुर थाने को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि IAS संजीव हंस और गुलाब यादव पीड़ित महिला के साथ दिल्ली के एक होटल में वारदात के समय मौजूद थे. इसके बाद भी वो महिला वकील का शोषण किया. महिला वकील का आरोप है कि इसके बाद गुलाब यादव ने उन्हें दिल्ली बुलाया था. 

 

महिला वकील का आरोप है की खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर दूसरी बार में गुलाब यादव के साथ IAS संजीव हंस ने मिलकर उनका गैंगरेप किया था. इसके बाद भी लगातार शोषण किया. ये लोग न्यूड फोटो अपने पास होने की बात कहने लगे. फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगे. उसी दरम्यान महिला वकील प्रेग्नेंट हुई थी. इनका दावा है कि पहले बच्चे का अबॉर्शन भी ये लोग करवा चुके हैं. अब दूसरा बेटा है. इसके अबॉर्शन के लिए भी पहले बहुत प्रेशर बनाया गया था.