ग्रामीण अंचलों में रंग पंचमी की रही धूम

ग्रामीण अंचलों में रंग पंचमी की रही धूम

बडेराजपुर / विश्रामपुरी।

रंगोंत्सव का त्योहार होली के पांच दिनो का त्योहार रंग पंचमी के रूप में मनाया जाता है इस दिन का इंतजार पहले से ही शुरू कर दिया जाता है  जानकारी के मुताबिक इस दिन बच्चों से लेकर बुढ़े लोग भी इसका भरपूर आनंद लेते है और मोहल्ले से लेकर गांव के सड़क पर इस दिन रस्सियों से रास्ता रोककर आने जाने वाले लोगों को चंदा मांगकर इकट्ठा करते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर रंग पंचमी मनाते हैं।

ऐसा ही कुछ मंगलवार रंगपंचमी के दौरान ब्लाक माकडी के भतवा मंगेदा सड़क पर देखने को मिला चंदा मांगने के लिए गाड़ियां को रोकते हुए दिखाई दिए।

ग्राम भतवा मगेदा,ओटेण्डा,हीरापारा, गम्हरी, पिटीसपाल तरईबेडा,  हरवेल, तितरवंड,धामनपुरी,कीबडा,बालेंगा,कुल्दा,राहटीपारा
डीहीपारा, मार्ग पर भी देखने को मिला।