CG VIDEO: रामविचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ, देखें वीडियो......
Ramvichar Netam takes oath as Protem Speaker of Chhattisgarh Assembly
रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली।
#WATCH रायपुर, छत्तीसगढ़: भाजपा नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। pic.twitter.com/MW2XYnRMOb
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में सादगी पूर्ण समारोह मंे विधानसभा के निर्वाचित सदस्य रामविचार नेताम को विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की शपथ दिलायी। श्री नेताम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। उन्होंने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पुन्नुलाल मोहिले, अजय चंद्राकर, दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वय रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, उप सचिव दीपक अग्रवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकरीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने किया।