Railway Bharti: रेलवे भर्ती के लिए कैलेंडर जारी... कब-कब होगी जूनियर इंजीनियर, सहायक लोको पायलट, तकनीशीयन, Group D व NTPC समेत तमाम भर्तियां... देखें RRB Calendar.....
Railway Bharti, RRB Calendar 2024 GOVERNMENT OF INDIA,MINISTRY OF RAILWAYS,भारतीय रेल,RAILWAYS INDIAN,सत्यमेव जयते,RAILWAY RECRUITMENT BOARDS,Annual Calendar for RRB Recruitments,Issue of Centralized Employment Notifications,Period,Categories,January - March,ALP,April - June,Technicians,Non Technical Popular Categories - Graduate (Level 4, 5 & 6),July-September,Non Technical Popular Categories - Under Graduate (Level 2 & 3),Junior Engineers,Paramedical Categories,October - December,Level 1,Ministerial & Isolated Categories,




Railway Bharti, RRB Calendar 2024
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे भर्ती के लिए कैलेंडर जारी किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कैलेंडर को जारी किया है। जनवरी और फरवरी में सहायक लोको पायलट की, अप्रैल से जून तक में तकनीशीयन की, जुलाई से सितंबर के दौरान गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 4, 5,6 तथा गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 2, और 3, जूनियर इंजीनियर तथा पैरा मेडिकल केटेगरी और अक्टूबर से दिसंबर के दौरान लेवल 1 तथा कार्यालयीन तथा अन्य वर्ग के उम्मीदवारों कि भर्ती आयोजित कि जाएगी।
नियमित भर्तियों के लाभ
• यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो अधिक अवसर
• हर साल पात्र बनने वालों को समान अवसर
• चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति
• तेज़ भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियाँ
• रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन
• आरआरबी/आरआरसी द्वारा पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण