CM भूपेश का बड़ा ऐलान BIG NEWS: लखीमपुर खीरी घटना में पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख और पीड़ित पत्रकार को भी 50 लाख मिलेंगे.... मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देगी पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार......

CM भूपेश का बड़ा ऐलान BIG NEWS: लखीमपुर खीरी घटना में पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख और पीड़ित पत्रकार को भी 50 लाख मिलेंगे.... मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देगी पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार......


रायपुर 6 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी घटना पर कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़  सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। सीएम भूपेश ने कहा कि अगर प्रशासन हमें जाने की अनुमति दे रहा है तो हम सिर्फ अपनी गाड़ियों में जाएंगे, किसी कैद में नहीं। वहीं लखनऊ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे। 


उन्होंने कहा कि मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं। घटनास्थल पर जाना है। किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते। लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए 8 लोगों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार 50-50 लाख की मदद करेंगी। छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसका एलान किया है। यूपी सरकार ने विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है। प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस पांच नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत मिली है। लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के लिए राहुल गांधी निकल चुके हैं। साथ में पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम मौजूद हैं।

 


 इसमें छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सचिन पायलट शामिल हैं। राहुल लखनऊ पहुंच चुके हैं। यहां से राहुल पहले सीतापुर जाएंगे। फिर वहां से प्रियंका के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी निकलेंगे। सीतापुर से राहुल-प्रियंका को लखीमपुर ले जाने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है।

 

लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है लेकिन ये (पुलिस) चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाए। इसका मतलब है कि ये कुछ न कुछ बदमाशी कर रहे हैं इसलिए हम लोग यहां बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये यूपी सरकार की तरफ से कैसी अनुमति मिली है जब ये लोग मुझे जाने ही नहीं दे रहे हैं।