जनसभा ने किया निगम क्षेत्र में 'कोटपा' लागू करने की मांग

जनसभा ने किया निगम क्षेत्र में 'कोटपा' लागू करने की मांग

जनसभा ने निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर सार्वजनिक क्षेत्रों को धुम्रपान मुक्त क्षेत्र बनाने उठाई आवाज़

शहर भर में पान ठेलों के बहाने अवैध कब्ज़ा कर गुटखा सिगरेट बेचने वालों पर हो कार्यवाही : जनसभा


शहर के चारों दिशाओं में किया जाए स्मोकिंग ज़ोन का निर्माण : जनसभा


जगदलपुर / छत्तीसगढ़ :- जनसभा के अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् में नगर पालिक निगम जगदलपुर के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन देकर समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र को सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने वालों से मुक्त करने की मांग की है। नगर पालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र में चारो दिशाओं पर सार्वजनिक स्थानों में सड़क किनारे डब्बा सज़ा कर सार्वजनिक रूप से गुटखा सिगरेट का धंधा खुलेआम किया जाता है। गुटखा सिगरेट का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है, और ऐसा व्यवसाय सार्वजनिक रूप से करने पर सभ्य समाज़ की माता बहनों व नवयुवाओं के मन मस्तिष्क में भी ग़लत प्रभाव जन्म लेता है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने कड़ाई से 'कोटपा' अधिनियम लागू करने आवाज़ बुलंद किया है। 


स्मोकिंग ज़ोन विकसित किया जाए :- जनसभा


नगर में धूम्रपान करने वाले शौक़ीन वयस्क लोगों की भी संख्या बहुत है उनके लिए नगर निगम क्षेत्र के सभी दिशाओं में प्रमुख मार्गो से लगे हुए 500 मीटर की दूरी पर पृथक स्मोकिंग ज़ोन विकसित करने के बारे में निगम प्रशासन को विचार करना होगा, इस तरह सार्वजनिक व खुले क्षेत्र में धूम्रपान करने को रोका जा सकता है।

जगह जगह गुटखा चबाकर लोग थूंकते हुए जगदलपुर शहर में गंदगी व संक्रमण फ़ैलाते हैं। सार्वजनिक स्थलों में सुगमता से सिगरेट उपलब्ध होने के कारण नवयुवक व अन्य लोग सार्वजनिक रूप से सामान्यतः धुंआ उड़ाते दिखाई दे जाते हैं, जिससे उस मार्ग से गुजरने वाले माताओं, बहनों व जो धूम्रपान नही करते उनपर गलत प्रभाव पड़ता है। नगर पालिक निगम क्षेत्र में 'कोटपा' अधिनियम कड़ाई से लागू हो सभ्य समाज़ की स्थापना हेतु इसपर विशेष ध्यानाकर्षण करने की आवश्यकता है।


गुटखा सिगरेट बेचने कब नाम पर अवैध कब्ज़ा करने वालों पर कार्यवाही हो : जनसभा

जनसभा ने जगदलपुर के नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि अन्य राज्यों जिलों से आये लोग इस तरह सड़को पर अवैध कब्जा करके गुटखा सिगरेट का व्यवसाय करने लगते हैं जिनपर तत्काल प्रतिबंध लगाने मांग की है। जनसभा के अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने सड़क किनारे किए गए ऐसे कब्ज़ों को हटाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता बताई है।